आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरा में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चार्जिंग के बाद एक ई-बाइक में अचानक विस्फोट हुआ और देखते ही देखते आग ने कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में घर में रखा करीब दो लाख रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि परिवार के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
परिजनों के अनुसार, ई-बाइक को रोज़ की तरह रात में चार्ज पर लगाया गया था। मौसम खराब होने के कारण चार्जिंग पूरी होने के बाद बाइक कमरे के भीतर खड़ी कर दी गई। सुबह जब बाइक स्टार्ट की गई, तभी तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि संभलने का मौका तक नहीं मिला।
लपटों की चपेट में नकदी, दस्तावेज, कपड़े, टीवी, फ्रिज सहित अन्य घरेलू सामान आ गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बैटरी फॉल्ट या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई है। खंदौली थाना पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने के सटीक कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
घटना के बाद ई-वाहनों की बैटरी सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, चार्जिंग के दौरान सावधानी, बैटरी की नियमित जांच और सुरक्षित स्थान पर पार्किंग ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी है।
- सिद्धार्थनगर महोत्सव का भव्य आग़ाज़, सीएम योगी ने दी ₹1,052 करोड़ की विकास सौगात, 229 परियोजनाओं का किया शिलान्यास - January 28, 2026
- Agra News: खंदौली में भीषण हादसा, चार्जिंग के बाद ई-बाइक में विस्फोट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, बाल-बाल बचा परिवार - January 28, 2026
- UGC बिल पर आर-पार: राजीव गांधी बार एसोसिएशन ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, भाजपा नेताओं से मांगा इस्तीफा - January 28, 2026