Agra News: ताजमहल में भगवा वस्त्र पहन पहुंची हिंदू महासभा नेत्री मीरा राठौर, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

स्थानीय समाचार

आगरा। अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर सोमवार को भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल पहुंचीं तो वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पश्चिमी गेट पर उनकी एंट्री के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने सतर्कता बढ़ा दी और तुरंत सिटी पुलिस के साथ-साथ सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मीरा राठौर और उनके समर्थकों की मौके पर जांच-पड़ताल की गई। किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु न मिलने पर उन्हें ताजमहल में प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके बाद मीरा राठौर और उनके समर्थकों ने टिकट लेकर स्मारक का भ्रमण किया।

पत्रकारों से बातचीत में मीरा राठौर ने कहा, “जब ताजमहल में एक विशेष समुदाय के लोग टोपी पहनकर प्रवेश कर सकते हैं, तो सनातनी भगवा वस्त्र पहनकर क्यों नहीं जा सकते? अगर सनातनी पर प्रतिबंध है तो फिर सभी पर समान नियम लागू होने चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि हिंदू महासभा ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर मानती है और वह इसे देखने व पूजने का समान अधिकार रखती हैं।

घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और ड्रेस कोड नियमों की भी पुनः समीक्षा की। वहीं, पर्यटकों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।

Dr. Bhanu Pratap Singh