आगरा। हीट वेव के कारण मृत्यु दर में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए राज्य सरकार ने आगरा समेत प्रदेश के तीन जिलों में हीट एक्शन प्लान लागू करने का निर्णय लिया है। ताज नगरी में गुरुवार को हीटवेव एक्शन प्लान लांच कर दिया गया। इसके अलावा लखनऊ और झांसी में भी इस प्लान को लागू किया जाएगा।
ताज नगरी में इस प्लान को लागू करने के लिए नगर निगम कार्यकारिणी हाल में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। अपर नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार तिवारी ने इसकी अध्यक्षता की। इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रोजेक्ट डायरेक्टर कनीज फातिमा ने बताया कि हिट वेव में किस तरह से मृत्यु दर बढ़ रही है और उसको एक्शन प्लान के माध्यम से किस तरह से कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जनपद के लोगों को गर्मी से बचने के लिए यह प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान को सभी विभागों द्वारा लागू करते हुए लोगों की जान बचानी है।
कार्यक्रम के दौरान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर के डॉक्टर महावीर गुलेच्छा ने योजना को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया। प्रोजेक्ट एक्सपर्ट प्रियंका द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि यह प्लान यूपीएसडीएमए की साइड से प्राप्त हो सकता है। उनके द्वारा कुछ वीडियो एवं ऑडियो भी उपलब्ध कराए गए जिनको चलवा कर लोगों को हीट वेव के प्रति जागरूक किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान आपदा विशेषज्ञ शिवम मिश्रा ने भी हीट वेव से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्य अभियंता निर्माण बीएल गुप्ता, मुख्य अभियंता विद्युत अजय राम, उपनगर आयुक्त सरिता सिंह, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, प्रोजेक्ट इंजीनियर जल निगम सरफराज कुरैशी, एसएन मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर टीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025