आगरा। स्वतंत्रता-पूर्व वर्ष 1900 में स्थापित ऐतिहासिक क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी, सदर बाजार आगरा के पुनर्विकास कार्य का लोकार्पण आगामी 30 जुलाई को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित लोकार्पण समारोह से पूर्व सोमवार को पुस्तकालय परिसर में आमंत्रण पत्र के विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आमंत्रण पत्र के विमोचन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम के बाद उपस्थित अतिथियों ने पुस्तकालय के पुनरुद्धार को लेकर अपने विचार साझा किए। आगरा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत नवीनीकृत इस पुस्तकालय का लोकार्पण समारोह न केवल एक औपचारिक आयोजन है, बल्कि शहर की सांस्कृतिक विरासत के पुनर्जागरण का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के जीएम अरुण कुमार ने कहा कि “क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का पुनर्विकास स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एक ऐतिहासिक जिम्मेदारी थी जिसे गर्व के साथ पूर्ण किया गया है। यह भवन अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्थली बनेगा।”
पंकज स्कैनिंग एन्ड पैथोलॉजी रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. पंकज महेन्द्रू ने कहा कि “यह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि हमारी पीढ़ियों को जोड़ने वाली एक बौद्धिक और ऐतिहासिक कड़ी है। यह पुस्तकालय आगरा की गौरवशाली विरासत का प्रतीक है।”
डॉ. रेनू महेंद्रू ने कहा कि “एक पुस्तकालय किसी भी समाज की आत्मा होता है। इस ऐतिहासिक धरोहर के पुनर्निर्माण से शहर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊर्जा मिली है।”
विमोचन कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी आगरा के जीएम अरुण कुमार, समाजसेवी अभिनव मौर्य, तथा महेन्द्रू परिवार से डॉ. पंकज महेन्द्रू, डॉ. रेनू महेन्द्रू, रोहित करण मांचिस्तान, दिलीप कनौजिया, विनोद बघेल ने अपने विचार साझा किये।
इस मौके पर पुस्तकालय की लाइब्रेरियन अवंतिका, इन्क्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अजय शर्मा एवं कन्वीनर ब्रजेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद् और समाजसेवी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
- Agra News: सेवा और समर्पण की मिसाल, जय झूलेलाल सेवा संगठन ने रक्तदान शिविर में जुटाया 150 यूनिट रक्त - July 29, 2025
- Agra News: ‘सत्य प्रकाश विकल चैरिटेबल नेत्रालय’ में शिला पट्टिका का लोकार्पण, 137 संस्थापक सदस्यों का किया गया सम्मान - July 29, 2025
- Agra News: सावन के पवित्र दिनों दाल बाटी पार्टी का आनंद, महिलाओ ने परिवार के साथ किया ख़ुशी का इजहार - July 29, 2025