Agra News: श्रीखाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर हुए स्वर्ण श्रृंगार दर्शन

RELIGION/ CULTURE

संदेशा खुशियों का लाया, जन्मदिन श्याम बाबा का आया

देव उठनी एकादशी पर मंदिर में मेवा, फूल, टाफी मोर मुकुट की हुई भव्य सजावट

श्याम बाबा के दर्शन को उमड़ा आस्था का रेला, रात्रि को भजन संध्या के साथ हुई भव्य आतिशबाजी

आगरा। देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में भव्यता के साथ श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। खाटू नरेश के दर्शन को आए हजारों भक्तों ने हर के सहारे बाबा श्याम हमारे की जय जयकार से दिन भर मंदिर को गूंजायमान किया। भव्य सजावट के बीच दिव्य छप्पन भोग रात्रि को भजन संध्या के बाद आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। सुबह से ही श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। झिलमिल रोशनी से जगमगाते मंदिर में छप्पन भोग के दर्शन भक्तों को खूब लोभ रहे थे। देसी विदेशी फूलों की 101 मालाओं से श्रृंगारित इत्र की खुशबू से महक रहे श्याम बाबा की अलौकिक छवि देखते ही बन रही थी। पूरे दिन मंदिर आने वाले बच्चों को टॉफी चॉकलेट और खिलौने बांटे गए।

छप्पन भोग का लगाया प्रसाद

मंदिर टेस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि देवोत्थान एकादशी पर खाटू नरेश का जन्मोत्सव हर वर्ष की बात इस वर्ष भी भक्ति भाव से मनाया गया है। इस अवसर पर मंदिर को देसी विदेशी फूलों के साथ टोफियों, चॉकलेट से आकर्षक रूप से सजाया गया है। सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि रात में बाबा श्याम के गुणगान के लिए भजन संध्या का आयोजन हुआ है।

मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है भजन पर झूमे भक्त
जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में उसे समय बाबा श्याम की जय जयकार से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा श्याम भजन गायक अनूप गोयल और प्रबल गोयल ने मेरे बाबा का जन्मदिन आया है मंदिर को खूब सजाया है गाकर भक्तों की जमकर तालियां बटोरी। संदेश खुशियों का लाया जन्मदिन श्याम बाबा का आया भजन पर भक्त मंत्र मुक्त होकर झूम उठे। विपिन बंसल और संजय अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर बाबा के जयकारों के साथ भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की। शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचे सुबह से लेकर देर रात तक श्याम बाबा की जय जयकार से मंदिर परिसर गूंजता रहा।

जन्मोत्सव पर इनकी रही सेवा

खाटू नरेश की जन्मोत्सव पर जीवन मंडी मंदिर में श्रृंगार सेवा महेश फार्मा, पोशाक सेवा कृष्ण, इत्र सेवा सुचिता अग्रवाल, फूल बंगला सेवा महेश फार्मा आगरा, खिलौना एवं सजावट सेवा श्री श्याम सेवक समिति आगरा, बाबा की लाइटिंग सेवा सुभाष चंद्र अग्रवाल ने की।

रात 12:00 बजे तक खुला रहा बाबा का दरबार

देवोत्थान एकादशी के अवसर पर जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर में खाटू नरेश का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर सुबह से शाम तक भजन संध्या के साथ देर रात्रि 12:00 बजे तक भक्तों ने भक्ति भाव से अपने आराध्य देव के दर्शन किए।

Dr. Bhanu Pratap Singh