आगरा: नए साल पर ताजमहल देखने आए एक परिवार की चार वर्षीय बेटी फोटो लेने के दौरान फिसलकर गिर गई। वह अपने माता-पिता की फोटो खींच रही थी। बालिका के सिर में चोट आई। उसके सिर से खून बहता देख माता-पिता के होश उड़ गए। सुरक्षाकर्मियों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में पांच टांके आए।
दिल्ली के भजनपुरा निवासी चंदन सिंह अपनी पत्नी और चार साल की बेटी भावना के साथ नए साल पर ताजमहल का दीदार करने आए थे। परिसर में एक स्थान पर भावना मोबाइल फोन से अपने मम्मी और पापा की फोटो खींच रही थी, उसी दौरान बच्ची का पैर फिसल गया।
बच्ची फर्श पर गिरी जिससे उसके सिर में चोट आ गई। सिर में चोट लगते ही खून बहने लगा, जिसे देख माता-पिता के होश उड़ गए।
बच्ची को तत्काल ही सुरक्षाकर्मियों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। बच्ची के सिर में पांच टांके आए। उपचार के बाद उसे माता-पिता के साथ भेज दिया गया।
- CM योगी ने शुभम द्विवेदी के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘जिन्होंने बहन-बेटियों का सुहाग उजाड़ा, उन्हें सिखाएंगे सबक’ - April 24, 2025
- अभी तो मेंहदी सूखी भी न थी: पहलगाँव की घाटी में इंसानियत की हत्या - April 24, 2025
- पहलगाम हमला: साज़िश नहीं, बल्कि जिहादी विचारधारा की रक्तरंजित अभिव्यक्ति… - April 24, 2025