आगरा: नए साल पर ताजमहल देखने आए एक परिवार की चार वर्षीय बेटी फोटो लेने के दौरान फिसलकर गिर गई। वह अपने माता-पिता की फोटो खींच रही थी। बालिका के सिर में चोट आई। उसके सिर से खून बहता देख माता-पिता के होश उड़ गए। सुरक्षाकर्मियों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में पांच टांके आए।
दिल्ली के भजनपुरा निवासी चंदन सिंह अपनी पत्नी और चार साल की बेटी भावना के साथ नए साल पर ताजमहल का दीदार करने आए थे। परिसर में एक स्थान पर भावना मोबाइल फोन से अपने मम्मी और पापा की फोटो खींच रही थी, उसी दौरान बच्ची का पैर फिसल गया।
बच्ची फर्श पर गिरी जिससे उसके सिर में चोट आ गई। सिर में चोट लगते ही खून बहने लगा, जिसे देख माता-पिता के होश उड़ गए।
बच्ची को तत्काल ही सुरक्षाकर्मियों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। बच्ची के सिर में पांच टांके आए। उपचार के बाद उसे माता-पिता के साथ भेज दिया गया।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025