Agra News: बटेश्वर में मिट्टी की ढाय में एक ही परिवार के पांच सदस्य दबे, एक की मौत

स्थानीय समाचार

आगरा। बाह क्षेत्र के बटेश्वर में खुदाई करने के दौरान मिटटी धंसने से एक ही परिवार के 5 लोग दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। गांव वालों की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पहुंचाया गया। एक महिला की मौत हो गई। बाकी के घायलों की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ला पजाया निवासी एक परिवार के 5 लोग शाम को मिट्टी निकालने गए थे। वे मिट्‌टी निकाल रहे थे। तभी मिटटी धंसने से ढाय गिर गई। सभी मलबे में दब गए। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान इंद्रावती पत्नी वासुदेव (उम्र 45 वर्ष) निवासी मोहल्ला पजाया बटेश्वर के रूप में हुई है। वहीं घायलों के नाम आरती (25), कल्याण सिंह, नव्या और अंजलि हैं।

ढाय धंसने की जानकारी मिलते ही परिवारजन और ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े। उन्होंने दबे हुए लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। घायलावस्था में बाहर निकाले गए लोगों को परिजन आनन-फानन में अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बाह, तहसीलदार बाह और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के बाद पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh