Agra News: एफएएफएम ने किया चैम्बर के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय गोयल का सम्मान

PRESS RELEASE





आगरा। फ्रेटर्निटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स (एफएएफएम) ने शनिवार को नेशनल चेंबर और कॉमर्स इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित अध्यक्ष, संजय गोयल का सम्मान किया। इस अवसर पर श्री गोयल ने उद्योग उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

एफएएफएम के पदाधिकारियों ने उन्हें बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। एफएएफएम अध्यक्ष कुलदीप कोहली ने कहा, “श्री संजय गोयल का नेशनल चैम्बर और कॉमर्स इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होना हम सभी के लिए गर्व की बात है। हम विश्वास करते हैं कि वह आगरा के व्यापारियों की आवाज बनकर उद्योग के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”

इस मौके पर एफएएफएम के अन्य पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें उपाध्यक्ष मनीष लूथरा, सचिव संचित मुंजाल, संयुक्त सचिव नकुल मनचंदा, कोषाध्यक्ष रोमी मगन और अन्य सदस्य शामिल थे। एफएएफएम ने इस आयोजन के माध्यम से आगरा में व्यापारिक समुदाय के लिए मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता और उसकी दिशा पर जोर दिया।




Dr. Bhanu Pratap Singh