आगरा। थाना शाहगंज के चौकी सराय ख्वाजा क्षेत्र के सोना नगर पुलिया के पास स्थित गहरे नाले में गिरकर डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू कर बच्चे का शव नाले से बाहर निकाला।
स्मार्ट सिटी में नाला खुला छोड़े जाने पर नगर निगम पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। मोहल्ले के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेलते समय बॉल नाले में गिर गई। गहरे नाले में से बॉल निकालने के लिए अजरुद्दीन नामक बालक नाले के पास गया। वह किनारे खड़ा होकर नाले से बॉल निकालने का प्रयास कर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाले के अंदर गिर पड़ा।
उसका शोर सुनकर अन्य बच्चे हल्ला मचाने लगे। बच्चों का शोर सुनकर परिवारीजनों के साथ अन्य लोग भी मौके पर जुट गए। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने नगर निगम की टीम को बुला लिया।
पुलिस और नगर निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे को लेकर परिवारीजन पास के डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के मरने का समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
कहने को आगरा स्मार्ट सिटी है। इसको लेकर तमाम सर्वेक्षण होते रहते हैं। पर सवाल उठता है कि नगर निगम ने गहरे नाले को आखिर खुला क्यों छोड़ रखा था। क्या उसे ऐसे ही हादसे का इंतजार था।
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025