Agra News: पुराने बकायेदार का सम्बन्ध वर्तमान धारक से न होने पर नहीं कटेगा बिजली कनेक्शन, मामले निपटाने को 26 को चैंबर भवन में लगेगा कैंप

स्थानीय समाचार





आगरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार ने भरोसा दिलाया है कि पुराने बकायेदार का सम्बन्ध वर्तमान कनेक्शन धारक से न होने पर कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। यही नहीं, वर्तमान कनेक्शन धारक को पुराने बकाया से सम्बन्ध नहीं होने पर भुगतान भी नहीं करना पड़ेगा। इस तरह के मामलों को निपटाने के लिए आगामी 26 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से चैम्बर भवन, न्यू मार्केट, जीवनी मंडी में दक्षिणांचल की ओर से एक शिविर भी लगाया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने अनुरोध किया है कि उपभोक्ता इस तरह के मामलों में प्राप्त नोटिसों का शिविर में निस्तारण करा सकते हैं।

प्रबंध निदेशक ने यह भरोसा चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मिले एक प्रतिनिधिमंडल को दिया। ऊर्जा भवन आगरा में हुई इस मुलाकात में चैंबर ने 25 से 30 वर्ष पुराने भेजे गये बकाया के नोटिसों के सम्बन्ध में वार्ता की। प्रबन्ध निदेशक चैम्बर की इस मांग से सहमत थे कि ऐसी बकाया राशि जिनका सम्बन्ध वर्तमान कनेक्शन धारकों से नहीं है, उनके कनेक्शन नहीं काटे जाएं और न ही वर्तमान कनेक्शन धारक ऐसी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार है।

चैम्बर की मांग पर प्रबंध निदेशक ने गुरुवार (26 दिसम्बर, 2024) को न्यू मार्केट जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में एक कैम्प लगाने की भी बात मान ली। इस कैम्प में पुराना बकाया के जो नोटिस भेजे गये हैं उनका निस्तारण किया जायेगा।

चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने सदस्यों एवं विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे 26 दिसंबर को प्रातः 11 बजे चैम्बर भवन में आकर अपने बकाया के नोटिसों का निस्तारण करा लें। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के अलावा विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय कुमार गोयल, अमित जैन, मनोज गर्ग आदि शामिल थे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Dr. Bhanu Pratap Singh