आगरा: शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर चलने वाले वाहनों के लिए अगले एक साल का समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। एमजी रोड के छह कट एक साल के लिए बंद रहेंगे। मेट्रो ट्रेन के लिए यहां जून के तीसरे सप्ताह में एलीवेटेड ट्रैक का काम शुरू हो जाएगा। एमजी रोड पर सात एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं।
एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक के लिए दो सौ पिलर तैयार किए जाएंगे। पिलर तैयार करते समय सात मीटर क्षेत्र में बैरीकेडिंग की जाएगी। इसके चलते एमजी रोड पर वाहनों को निकलने में भी समस्या आएगी, इसके लिए भी तैयारी की जा रही है।
मेट्रो परियोजना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो स्टेशनों का काम लगभग एक साल तक चलेगा। इसके लिए एकलव्य स्टेडियम से अवंतीबाई चौराहे के बीच का कट, एडीएम सिटी आवास के सामने, कलक्ट्रेट पुलिया के आधे हिस्से का कट, धाकरान चौराहा कट, नालबंद का कट, राजा की मंडी चौराहा, नगर निगम कार्यालय के सामने के कट को बंद किया जाएगा।
आगरा मेट्रो ट्रेन परियोजना के अंतर्गत ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा और आगरा कैंट से कालिंदी विहार के लिए जून के तीसरे सप्ताह से एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक बनाने का काम शुरू होगा। इसके लिए एमजी रोड के बीच में बने डिवाइडर पर पिलर तैयार किए जाएंगे।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025