आगरा: शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर चलने वाले वाहनों के लिए अगले एक साल का समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। एमजी रोड के छह कट एक साल के लिए बंद रहेंगे। मेट्रो ट्रेन के लिए यहां जून के तीसरे सप्ताह में एलीवेटेड ट्रैक का काम शुरू हो जाएगा। एमजी रोड पर सात एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं।
एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक के लिए दो सौ पिलर तैयार किए जाएंगे। पिलर तैयार करते समय सात मीटर क्षेत्र में बैरीकेडिंग की जाएगी। इसके चलते एमजी रोड पर वाहनों को निकलने में भी समस्या आएगी, इसके लिए भी तैयारी की जा रही है।
मेट्रो परियोजना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो स्टेशनों का काम लगभग एक साल तक चलेगा। इसके लिए एकलव्य स्टेडियम से अवंतीबाई चौराहे के बीच का कट, एडीएम सिटी आवास के सामने, कलक्ट्रेट पुलिया के आधे हिस्से का कट, धाकरान चौराहा कट, नालबंद का कट, राजा की मंडी चौराहा, नगर निगम कार्यालय के सामने के कट को बंद किया जाएगा।
आगरा मेट्रो ट्रेन परियोजना के अंतर्गत ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा और आगरा कैंट से कालिंदी विहार के लिए जून के तीसरे सप्ताह से एमजी रोड पर एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक बनाने का काम शुरू होगा। इसके लिए एमजी रोड के बीच में बने डिवाइडर पर पिलर तैयार किए जाएंगे।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025