Agra News: जिला व केन्द्रीय कारागार का डीएम, जिला जज व अपर पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

स्थानीय समाचार

आगरा। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक एवं अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने गुरुवार को जिला कारागार एवं केन्द्रीय कारागार का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागार की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने बंदियों से संवाद कर भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रतिदिन की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा विधिक सहायता से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बंदियों ने बताया कि कारागार में उन्हें समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान कारागार परिसर स्थित चिकित्सालय का भी अवलोकन किया गया। भर्ती बंदी मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा बेहतर उपचार के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मेडिसिन स्टॉक रूम का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता एवं स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई।

सर्दी के मौसम को देखते हुए बंदियों को ठंड से बचाव हेतु गरम कपड़े वितरित किए गए। वहीं पाकशाला का निरीक्षण कर मौके पर तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा गया।

जनपद न्यायाधीश ने केन्द्रीय कारागार में निरुद्ध बंदियों की संख्या एवं वर्तमान क्षमता की जानकारी ली। इस पर बताया गया कि कारागार की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

इस अवसर पर अपर जिला जज दिव्यानंद दुबे, केन्द्रीय कारागार अधीक्षक ओ.पी. कटियार, डिप्टी जेलर विशाल मद्धेशिया, शिवम कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh