आगरा। सदर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर 25 लाख रुपये की साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। सस्ते मनोरंजन और गेम खेलकर मोटी कमाई के लालच में एक युवक ने अनजान स्रोत से मिली फर्जी गेमिंग एप डाउनलोड कर ली, जो उसके लिए भारी नुकसान का कारण बन गई।
सदर क्षेत्र के हस्तिनापुरी निवासी उमेश सिंह ने इस संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार, उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे एक ऑनलाइन गेम के विज्ञापन से प्रभावित होकर संबंधित एप डाउनलोड की थी। एप में गेम खेलने पर बड़ी रकम जीतने का दावा किया गया था। शुरुआत में कुछ छोटी रकम जीतने का दिखावा कर उनका भरोसा भी जीत लिया गया।
इसके बाद जब जीती गई राशि को बैंक खाते में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो एप के माध्यम से उनसे बैंक से जुड़ी संवेदनशील जानकारी मांगी गई। जानकारी साझा करते ही उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 25 लाख रुपये निकाल लिए गए। खाते से पैसे कटने की जानकारी मिलते ही पीड़ित के होश उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद सदर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी फर्जी गेमिंग एप, मोबाइल नंबर और बैंक खातों का इस्तेमाल कर लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस संबंधित एप, बैंक खातों और तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि प्ले स्टोर के अलावा किसी भी अनजान स्रोत से एपीके फाइल डाउनलोड न करें। ऐसे एप मोबाइल में मौजूद डेटा और बैंकिंग जानकारी चुरा सकते हैं। ऑनलाइन गेमिंग या कमाई के किसी भी लालच में न आएं। साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026