Agra News: वीकेंड पर ताजमहल में उमड़ी भीड़, गोल्फ कार्ट कम होने से परेशान रहे पर्यटक

स्थानीय समाचार

आगरा: ताजमहल में सप्ताहांत के दौरान पर्यटकों की निरंतर बढ़ती संख्या के मद्देनजर गोल्फ कार्ट की संख्या कम पड़ती जा रही है। शनिवार को भी ताजमहल पर सुबह गोल्फ कार्ट के लिए फिर से टूरिस्ट परेशान हुए। शिल्पग्राम पर लंबी लाइन लग गई। सिर्फ दो गोल्फ कार्ट ही चक्कर लगाती रहीं। जबकि ताजमहल के दोनों गेटों पर गोल्फ कार्ट की संख्या लगभग चालीस है।

इस समय हर रोज 25 से 30 हजार टूरिस्ट ताजमहल देखने पहुंच रहे हैं। सप्ताहांत पर भीड़ ज्यादा होती है। शनिवार को सुबह से ही ताजमहल पर काफी भीड़ रही। इस दौरान गोल्फ कार्ट की कमी से टूरिस्ट परेशान हुए। कई घंटे तक लाइन में खड़े रहे। पूर्वी गेट पर सिर्फ दो गोल्फ कार्ट चल रही थीं। गाइडों ने बताया कि ताज कन्वेंशन सेंटर पर गोल्फ कार्ट लगा दी गई हैं।

ताजमहल के पांच सौ मीटर दायरे में किसी भी तरह के पेट्रोल और डीजल के वाहन प्रतिबंधित हैं। इसके लिए ही ताजमहल तक जाने के लिए गोल्फ कार्ट चलाई जाती हैं। शिकायतों और मांग के बाद गोल्फ कार्ट की संख्या एडीए ने बढ़ाकर लगभग 40 कर दी है, लेकिन यह संख्या भी कम होती रहती है।

Dr. Bhanu Pratap Singh