आगरा। कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने कम्पनी के गोदाम में दो सराफा कारोबारियों को भेजने के लिए पार्सल में रखे 65 किलोग्राम चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इनका मूल्य 46 लाख रुपये से अधिक है। थाना हरीपर्वत पुलिस ने आभूषण चोरी करने वाले कर्मचारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया और 44 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। कर्मचारी ने 20 किलोग्राम आभूषण गलवा दिए थे। गलाई गई चांदी को बरामद करने का प्रयास जारी है।
पुलिस उपायुक्त नगर सूरज कुमार राय ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सराफा बाजार नमक की मंडी में ग्वालियर के रहने वाले सोनू कुमार की अलख अगड़िया नाम से कोरियर कंपनी है। कंपनी ने लंगड़े की चौकी स्थित महावीर नगर में एक मकान में किराए पर कमरा ले रखा है। इसका प्रयाेग वह गोदाम के रूप में करते हैं। कोरियर कंपनी द्वारा नमक की मंडी के सराफा कारोबारियों के आभूषण और चांदी बाहर पार्टियो को भेजती है।
सोनू कुमार ने विगत 26 अगस्त को हरीपर्वत थाने पर तहरीर दी कि गाेदाम से दो सराफा कारोबारियों का 46 लाखे रुपये से अधिक के जेवरात गायब हैं। कोरियर कंपनी का एक कर्मचारी दिमनी मुरैना का रहने वाला शिवओम भी गायब है।
पुलिस ने साक्ष्य मिलने के बाद शिवओम और मोहित उर्फ माही गुर्जर को शनिवार अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास से दबोच लिया। पूछताछ में शिवओम ने बताया कि उसे रुपये की जरूरत थी। मित्र मोहित के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची थी। उनकी योजना सारे आभूषण गलवाने की थी। अब तब 20 किलोग्राम चांदी के आभूषण गलवा चुके थे। इसके बदले में उन्हें 11 किलोग्राम शुद्ध चांदी मिली थी, जिसे एक परिचित को बेचने के लिए दिया हुआ है।
पुलिस उपायुक्त सूरज कुमार राय ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। चोरी गया बाकी माल बरामद करने का प्रयास किये जा रहे हैं।
कोरियर कम्पनी से लाखों रुपयें के आभूषणों का गबन करने वाले 02 अभियुक्तों की #थाना_हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी एवं कब्जे से 44 किलो 928 ग्राम सफेद धातु (सिल्ली, पाजेव, कन्धोनी, खडवा) व ₹2,300/- की बरामदगी से सम्बन्धित @DcpCityAgra @SurajRai_IPS द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/TjitgzflT5
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) September 2, 2023
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025