Agra News: लगातार प्रताड़ना ने ली युवक की जान, पत्नी और सास गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

Crime

आगरा। थाना सैंया क्षेत्र में एक युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने के मामले में पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का आरोप है कि लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना तथा अपमान से आहत होकर युवक ने ज़हर खा लिया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना सैंया में मुकदमा दर्ज किया गया था। परिजनों का कहना है कि युवक की पत्नी कुछ समय पहले मायके चली गई थी और वापस आने से इनकार कर रही थी। इस दौरान उसे बार-बार अपमानित किया गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह गहरे तनाव में चला गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रताड़ना का सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। पारिवारिक तनाव, उपेक्षा और अपमान से टूटे युवक ने अंततः ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मृतक की पत्नी और सास के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और प्रकरण से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh