Agra News: ताजनगरी में शब्द-सिनेमा का संगम, 10 जनवरी से इंटरनेशनल ताज साहित्य उत्सव, देशभर की दिग्गज हस्तियां जुटेंगी एक मंच पर

PRESS RELEASE

आगरा। ताज नगरी एक बार फिर शब्द, सुर और सिनेमा की भव्य संगमस्थली बनने जा रही है। 10 और 11 जनवरी को गोयनका साहित्य अकादमी के तत्वावधान में आयोजित होने वाला दो दिवसीय इंटरनेशनल ताज साहित्य उत्सव आगरा को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय रचनात्मक चेतना के केंद्र में स्थापित करेगा। इस साहित्यिक महोत्सव में साहित्य, सिनेमा, संगीत, शिक्षा और प्रशासन से जुड़ी नामचीन हस्तियां एक मंच पर नजर आएंगी।

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले इस उत्सव में कविता, गीत–ग़ज़ल, शायरी, सिनेमा संवाद और समसामयिक विमर्श से जुड़े विविध सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, वरिष्ठ फिल्म गीतकार पंछी जालौनवी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व लेखक डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, अंतरराष्ट्रीय शायरा डॉ. वाला जमाल तथा कपिल शर्मा शो फेम शायरा मुमताज़ नसीम की मौजूदगी कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान करेगी।

उत्सव के संयोजक पवन आगरी और समन्वयक पुनीत वशिष्ठ ने आमंत्रण पत्र विमोचन के दौरान बताया कि 10 जनवरी को दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक तथा 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक साहित्यिक और सांस्कृतिक सत्रों की श्रृंखला चलेगी। इन सत्रों में वरिष्ठ रचनाकारों के साथ-साथ नए और उभरते साहित्यकार भी मंच साझा करेंगे।

विशेष सत्रों में ‘कलम का पथ (सृजन से प्रशासन तक)’ के तहत साहित्य से जुड़े वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियां देंगे, जबकि ‘वायरल मंच के शब्द साधक’ सत्र में डिजिटल माध्यमों के लोकप्रिय रचनाकार शिरकत करेंगे। इन सत्रों का संचालन प्रसिद्ध टीवी एंकर अनुराग मुस्कान, पंकज शर्मा, पीयूष पांडेय और डॉ. कुमार मनोज करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान तथा डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा किया जाएगा। भारत सरकार के केबिनेट राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल मेजबान सांसद के रूप में सायंकाल अभिनेता राजपाल यादव के साथ पधारने वाली सेलिब्रिटीज को सम्मानित करेंगे।

उत्सव में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. हरिओम (लखनऊ), पवन कुमार (दिल्ली), डॉ. अखिलेश मिश्रा (लखनऊ) और आलोक यादव (दिल्ली) की सहभागिता भी रहेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मार्गदर्शक पूरन डावर, संरक्षक सुरेशचंद्र गर्ग और एडवाइजर कुलदीप ठाकुर ने आगरा सहित आसपास के साहित्य प्रेमियों से इस महोत्सव में बड़ी संख्या में सहभागिता का आह्वान किया है।

10 जनवरी के प्रमुख कार्यक्रम

दोपहर 2 बजे: उद्घाटन सत्र

2.30 बजे: अभिनेता राजपाल यादव को गोयनका साहित्य रत्न अवार्ड

3.30 बजे: गीत–ग़ज़ल का कारवां

5.30 बजे: फिल्म, साहित्य और संगीत पर संवाद

सायं 7 बजे: बुक लॉन्च व मोमेंटो सेरेमनी

11 जनवरी के प्रमुख कार्यक्रम

सुबह 10 बजे: शुभारंभ

10.30 बजे: डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को गोयनका साहित्य अकादमी अवार्ड

11 बजे: साहित्य, शिक्षा व राजनीति / शिक्षा गौरव अवार्ड

12 बजे: ‘कलम का पथ—सृजन से प्रशासन तक’

2 बजे: ‘लेखनी के उभरते नक्षत्र’

3 बजे: ‘वायरल मंच के शब्द साधक’

4 बजे: ‘सितारे जमीन पर: सृजन की सच्ची उड़ान’

5 बजे: ‘शायरी के सरताज (अदब की महफिल)’

6.30 बजे: ‘ताजनगरी के चमकते सितारे’

7 बजे: बुक रिकॉग्निशन अवार्ड

इंटरनेशनल ताज साहित्य उत्सव आगरा को एक बार फिर साहित्यिक और सांस्कृतिक मानचित्र पर विशिष्ट पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होने जा रहा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh