–सुधीर नारायन की संगीत मयी प्रस्तुतियों ने भरा उल्लास और याद कराया ‘भाई चारा’
“पुरानी मंडी” मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर स्टेशन के अंदर और बाहर लिखी गई नज़ीर की कविताएं होनी चाहिए। यह जनकवि-नजीर को श्रद्धांजलि होगी।
बसंत पंचमी के अवसर पर ‘जश्ने ए बसंत’ का ताजगंज स्थित शीरोज हैंग आऊट पर आयोजन कर ऋतुराज का स्वागत किया गया। यह प्रोग्राम अमृता विद्या एजुकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी और छांव फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था . इस अवसर पर प्रख्यात गजल गायक सुधीर नारायन और उनके सहयोगी ग्रुप ‘हॉरमनी’ ने अपनी संगीत मयी प्रस्तुतियों जनजीवन में उल्लास और उमंग भरने के साथ ही लोगों में आपसी भाईचारा भाव की अभिवृद्धि की।
श्री सुधीर नारायन ने जनकवि नजीर को याद करते हुए कहा कि वह नज्मों के शहंशाह थे और उन्होंने मजहब की सीमा से परे रहते हुए हमेशा आम लोगों के लिये नज्में और गजलें लिखीं। उन्होंने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन का देशभर में अपने अपने अंदाज स्वागत किया जाता है, आगरा में बसंत पंचमी को पर्व के रूप में मनाये जाने की पुरानी परंपरा रही है खुशी की बात है कि यह अब तक बरकरार है।
सुधीर नारायन और हारमनी ग्रुप – देशदीप शर्मा,ख़ुशी सोनी, प्रीति कुमारी, सुरेश , तबले पर राज मेसी, ढोलक राजू पाण्डेय आदि ने 1. बंजारा नामा 2.क्या क्या कान्हू कृष्ण कन्हैया का बालपन 3.जय बोलो कृष्ण कन्हैया की 4.हज़रात सलीम चिस्ती 5.होली- जब फागुन रंग झमकते 6.सब की तो बसंत है, यारों का बसंता 7. दूर से आये सुनके-ग़ज़ल 8.उसके सहारे हुस्ने आदि संगीतमय प्रस्तुतियां दी,जबकि राजीव सक्सेना, आरिफ तैमूरी , आदि ने नजीर एवं बसंत पर्व से जुड़ी बृज क्षेत्र की परंपराओं पर विस्तार से चर्चा की।
अमृता विद्या एजुकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी की ओर से कहा गया कि मौजूदा दौर में नजीर और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गये हैं, किंतु चिंता का विषय है कि जिस आगरा में नजीर को जानने और समझने वाले अब गायक सुधीर नारायण- नज़ीर अकबराबादी-विजन के अकेले योद्धा और प्रचार या मशाल वाहक सक्रिय रह गये हैं,जबकि एक समय आगरा के तमाम बुद्धिजीवी और साहित्यकार स्वयं को उनसे जुड़ा हुआ मानत थे।
अमृता विद्या एजुकेशन फॉर इम्मोर्टालिटी के सेक्रेटरी अनिल शर्मा की ओर से कहा गया कि हर शहर अपनी एक अलग संस्कृति होती है और उसके प्रति स्थानीय लोगों को जोडे रखने के लिये में एक वार्षिक कार्यक्रम या संस्कृति सप्ताह होता है। आगरा में भी इसी प्रकार की गतिविधि शुरू किये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने आगरा मेट्रो संचालकों से मांग की है कि “पुरानी मंडी” मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर स्टेशन के अंदर और बाहर लिखी गई नज़ीर की कविताएं होनी चाहिए। यह जनकवि-नजीर को श्रद्धांजलि होगी।
छांव फाउंडेशन- आशीष शुक्ला बसंत पंचमी आगरा का एक महत्वपूर्ण पर्व है है- नज़ीर अकबराबादी ने इसे जहां जनपर्व के रूप में मनाया वहीं राधा स्वामी संप्रदाय ने इसे आध्यात्मिकता से जोडा। उन्होंने कहा कि बसंत को आगरा का पर्व घोषित किया जाए। शहर को इसे सार्वजनिक रूप से मनाना चाहिए। पर्यटन विभाग को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर योजना बनानी चाहिए। इससे शहर और क्षेत्र की विरासत को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि बसंत पंचमी की आगरा ही नहीं संपूर्ण बृज क्षेत्र में खास महत्ता है,बसंत पंचमी के दिन से हास्य,परिहास्य ,स्वांग,नृत्य ,गायन और रंग आदि के जो आयोजन शुरू होते हैं,होली तक चलते हैं।
जनकवि के रूप में विख्यात मियां नजीर ताजगंज की मलको गली में रहते थे,प्रकृति की हरी भरी छटा और पीली सरसों से अछादित सरसों के खेतों से अभिभूत होकर बसंत पंचमी का पर्व अपने अंदाज में मनाते और मुगल कालीन मोहल्लों की होली में भी उनकी अपने अंदाज में भागीदारी होती थी।
आज के प्रोग्राम में असलम सलीमी, डॉ मधु भारद्वाज , महेश धाकड़, सय्यद शाहीन हाश्मी ,अजय तोमर, दीपक प्रह्लाद अगरवाल , शिव दयाल शर्मा, मजाज़ उद्दीन कुरैशी , विजय शर्मा, फरमान फैजान ,अनुजा शुक्ला,संजीव शर्मा, योगेश त्यागी ,अमित जसावत, अभिषेक कटारा, अभिनव पराशर, अभिजीत सिंह, रमाकांत शर्मा, राम विनोद, बब्बू , शेरोज हैंग आउट की एसिड अटैक सर्वाइवर आदि उपस्थित रहे।
-up18News
- Agra News: ब्रेन ट्री स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दीं रंगारंग आकर्षक प्रस्तुतियां, बटोरी तालियां - March 30, 2025
- Agra News: वरुणावतार भगवान झूलेलाल की जयंती पर निकाली गईं भव्य शोभायात्रा, गूंजे जयकारे, ढोल नगाड़ों पर झूमे भक्तजन - March 30, 2025
- Agra News: रिवर कनेक्ट कैंपेन की ग्यारहवीं वर्षगांठ पर आयोजित जलसे का भव्य समापन - March 30, 2025