आगरा। तेजाब फेंकने की घटनाओं से पीड़ित महिलाओं के संघर्ष और मौजूदा सामाजिक माहौल में पुनर्स्थापना के लिये सतत प्रयासरत रहने वाले सामाजिक संगठन छांव फाउंडेशन ( The Chhanv Foundation) ने सोशल एक्टिविस्ट और मैनेजमेंट कंसल्टेंट अनिल शर्मा को संस्था के एडवाइजरी बोर्ड का सदस्य नामित किया है।
फाउंडेशन की ओर एडवाइजरी बोर्ड में शामिल किये जाने की जानकारी देते हुए बोर्ड के अधिशासी निदेशक ( Executive Director ) श्री आशीष शुक्ला ने कहा है कि श्री शर्मा एसिड फेका जाने से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के प्रति जानकारी रखने और उनके हितों के लिये स्वैच्छिक योगदान को तत्पर रहते हैं। छांव फाऊंडेशन की नई नीति के तहत सेवा एवं संपर्क क्षेत्र को व्यापक एवं प्रभावी बनाये जाने के लिए एडवाइजरी बोर्ड का गठन होना है,श्री शर्मा इसके पहले सदस्य हैं।
श्री शुक्ला ने कहा है कि आने वाले समय में एडवाइजरी बोर्ड की फाउंडेशन के लक्ष्यों को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी,बोर्ड फाऊंडेशन के लक्ष्यों और कार्यनीतियों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन के लिये सहयोग और सुझाव देगा।जो भी कार्यक्रम हैं,उन्हें दीर्घकाल तक जारी रखने के लिये कार्यनीति बनाये जाने में योगदान देगा।
उल्लेखनीय है कि श्री अनिल शर्मा ने देश और विदेश के कॉर्पोरेट सेक्टर की कई प्रमुख कंपनियों के साथ लगभग 28 साल काम किया है। छांव फाउंडेशन से जुड़ी कई पीड़िताओं के मामले में कार्यवाही करवाई।
एडी जी पुलिस राजीव कृष्ण के साथ फाउंडेशन सदस्याओं का संवाद कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस को एसिड हमलों से पीड़ितों के प्रति अधिक संवेदनशील बनावाने का प्रयास किया।
श्री शर्मा अब तक सिविल सोसायटी आगरा (Civil Society of Agra) और अमृत विद्या एजुकेशन फार इम्मोर्टालिटी (Amrita Vidya – Education for Immortality ) आदि संगठनों से जुड़े हुए हैं और आगरा की अवस्थापना सुविधाओं के गुणवत्ता युक्त अधिक विस्तार के लिये प्रयासरत सक्रिय रहते हैं।
- Envision launches Project Jeevan Setu to promote Health, Nutrition & Sanitation - July 21, 2025
- Sterling Hospitals Achieves 50th Kidney Transplant in 2025, Reinforcing Leadership in Advanced Renal Care - July 21, 2025
- सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले करणी सेना नेता पर एफआईआर, योगेंद्र राणा बोले- मैं माफी नहीं मांगूंगा - July 21, 2025