आगरा: सी.एफ. एन्ड्रूज स्कूल आगरा के डॉ0 राम कन्वेशन सेन्टर में बुधवार 30.07.25 को नवीन छात्र संसद का शपथ समारोह का गठन का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मुरारी प्रसाद अग्रवाल एम.डी. एकता बिल्डर्स, समाज सेवी, विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा, एम.डी. शिवांजल शर्मा, ओशिन शर्मा, प्राचार्या रुचि तनवर व मुनेश अग्रवाल ने माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत बैज लगाकर किया गया। उन्होंने छात्र संसद के सभी सदस्यों को बैच लगाकर व सैशेज पहनाकर अपने कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाई। विद्यालय के सी.एम.डी. डॉ. गिरधर शर्मा ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि छात्र अपने जीवन में मौलिक तथ्यों का छात्र जीवन से ही यदि पालन करते हैं तो निष्चित रूप से अपने उद्देश्यों को सरलता से प्राप्त कर सकते हैं। उन्हांेने छात्रों से स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं देषहित के लिए कार्य करने का आव्हान किया। इस समारोह में छात्रों ने परेड करते हुए प्रवेश किया।
शपथ समारोह में चयनित सदस्य जिसमें अनिरुध अग्रवाल (हैड बॉय), अनुष्का राठौर (हैड गर्ल), आजाद हाउस की उन्नति शर्मा, रानी लक्ष्मी बाई हाउस के ध्रुव बंसल, बोस हाउस- आध्या अग्रवाल, शिवाजी हाउस-मानवी राठौर को कैप्टन तथा जतिन अग्रवाल, अर्शप्रीत कौर, केशव खण्डेलवाल, गुनगुन वार्ष्णेव को क्रमषः वाइस कैप्टन की उपाधि से सम्मानित किया गया। स्पोटर्स कैप्टन-स्द्धिी राठौर व वाइस कैप्टन अंशिका यादव अपने पद एवं निष्ठा की शपथ ग्रहण की।
विद्यालय की प्राचार्या रुचि तनवर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनानें में हरिओम सक्सैना, दिव्या कौर, बबली अग्रवाल, विभोर जैन, प्रदीप कुमार, देषदीप शर्मा, छवि गोयल, सोनम, प्रियान्षु अग्रवाल, निखिल झा, सृष्टि अग्रवाल एवं वंदना झा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का रोचक संचालन विद्यालय की छात्रा परिधि खत्री और अंशिका गर्ग द्वारा किया गया।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025