Agra News: नगर निगम ने युद्धस्तर पर अभियान चलाकर कुछ ही घंटों में साफ कराया परिक्रमा मार्ग, भंडारों से लग गया था गंदगी का अंबार

स्थानीय समाचार

आगरा। परिक्रमा के दौरान शिवभक्तों के लिए आयोजित भंडारों की वजह से परिक्रमा मार्ग पर हुई गंदगी को नगर निगम ने युद्धस्तर पर अभियान चला कर कुछ ही घंटों में साफ करा दिया। निगम की ओर से नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पहले से ही कार्ययोजना तैयार कर ली गई थी। मंदिरों से लेकर पूरे परिक्रमा मार्ग को जोन में बांट कर नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई थी।

सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों द्वारा नगर के प्रमुख शिवमंदिर राजेश्वर, बल्केश्वर, पृथ्वीनाथ और कैलाश मंदिर की परिक्रमा लगाई जाती है। इस दौरान शिवभक्त रास्ते में पड़ने वाले मनकामेश्वर और रावली जेैसे प्रख्यात शिवमंदिरों में जलभिषेक करने के लिए जाते हैं। शिवभक्तों की आवभगत के लिए परिक्रमा मार्ग और मंदिरों के आसपास सैकड़ों की संख्या में लोगों द्वारा भंडारों का आयोजन किया जाता है। भंडारे के दौरान दोनों गिलास और पत्तल आदि के उपयोग के कारण मार्गो पर भारी गंदगी हो जाती है। इसीलिए परिक्रमा के उपरांत सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से परिक्रमा मार्ग के लिए सफाई कर्मियों की 58 टीमों का गठन कर उन्हें दायित्व सौंपे थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि एक टीम में सफाई नायक के अलावा चार और सदस्यों को रखा गया था। इन पर जेडएसओ सीएसएफआई और एसएफआई भी अलग से नगर रख रहे थे। सोमवार अलसुबह से प्रारंभ हुए इस अभियान में नगर निगम सभी 92 ट्रैक्टरों को भी मैदान में उतार दिया था।

सभी टीमों का नेतृत्व दस नोडल अधिकारी कर रहे थे। सुबह छह बजे से सक्रिय हुई नगर निगम की टीमों ने दोपहर बारह बजे तक अधिकांश मंदिरों के आसपास व परिक्रमा मार्ग पर फैला कचरा उठवा कर खत्ताघरों को भिजवा दिया था। इस दौरान सभी नोडल अधिकारी अपने अपने रुट पर भ्रमणशील रहे।

बोदला सिकंदरा रोड पर में कार्य में लापरवाही पर दो का वेतन रोका

बोदला सिकंदरा रोड पर सफाई कार्य में लापरवाही मिलने पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने एक सुपरवाइजर और एसएफआई का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश जारी किये हैं। सोमवार को अपर नगर आयुक्त आयुक्त कलक्ट्रैट चौराहा से सिकंदरा होते हुए नगर निगम तक परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान बोदला सिकंदरा मार्ग पर कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए थे। मौके पर सफाई नायक रंजीत बैठे मिले जबकि पांच सफाई कर्मी कार्य कर रहे थे। क्षेत्रीय मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मुनेष कुमार भी मौके से गायब थे।

जब इनसे मोबाइल फोन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जुर्माना चालान की कार्रवाई में व्यस्त हैं। गंदगी को लेकर सफाई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर कार्रवाई करते हुए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दोनों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश देते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण लेने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये हैं।

राजेश्वर मंदिर के निकट स्थापित शिव का डमरु बना आकर्षण का केंद्र

राजेश्वर मंदिर के निकट सौ फुटा मार्ग पर नगर निगम की ओर से वेस्ट मेटेरियल से बनाया गया शिव का डमरु परिक्रमार्थियों और भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। लोगों ने शिव के डमरु के साथ जमकर सेल्फी ली। जेडएसओ राजीव बालियान बताया कि इसका निर्माण स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम ने ट्रिपिल आर की थीम पर किया था। इसके अलावा सभी मंदिरों में नगर निगम की ओर से जीरो वेस्ट इंवेंट को प्रमोट करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाये थे जहां लोगों ने खड़े होकर फोटो खिचवाईं।

सड़कों पर चिपकी गंदगी को फावड़ों से खुरचवाया

परिक्रमा के दौरान भंडारों पर वितरित की गई खाद्य सामग्री के दोने आदि मार्गों पर फेंक दिये जाने से वह बुरी तरह से सड़कों ंपर चिपक गई थी जो झाडू आदि से साफ नहीं हो पा रही थी तो वहां पर नगर निगम की ओर फावड़ा लेकर टीम को लगाया गया जिसने खाद्य सामग्री को खुरच कर सड़कों को साफ किया।

अच्छा कार्य करने वाली टीम होगी सम्मानित

परिक्रमा के बाद मार्गों की सफाई के लिए चलाये गये विशेष अभियान के दौरान जिन टीमों ने अच्छा कार्य किया है उनका सम्मान किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार्य की समीक्षा की जा रही हैं जल्द टीमों की घोषणा कर दी जाएगी।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट

Dr. Bhanu Pratap Singh