आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनोटा के पास रविवार रात एक अनुबंधित रोडवेज बस ने सामने से आ रही एक कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस बाह से आगरा यात्रियों को लेकर आ रही थी। जैसे ही वह अरनोटा के पास पहुंची, सामने से आ रही एक कार और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक युवती के सिर से खून बह रहा था और वह अचेत पड़ी थी।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतका लक्ष्मी (21 वर्ष) गांव भोर बटेश्वर की रहने वाली थी। वह अपने चचेरे भाई विक्रम (28 वर्ष) और चचेरी बहन सपना के साथ बाइक पर सवार थी। लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि विक्रम और सपना को गंभीर चोटें आई हैं।
बस की टक्कर से कार में सवार संदीप कृष्णा और सैंडी निवासी भोपतपुरा बाह घायल हो गये। ये तीनों कार द्वारा दिल्ली से पछायागांव, पिढ़ौरा में एक शादी समारोह में जा रहे थे। पांचों घायलों की हालत नाजुक बताई गई है।
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
- Agra News: खेरागढ़ में बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस ने 48 घंटे में धर दबोचा, पीड़िता के गांव का ही है दरिंदा - April 21, 2025
- Agra News: कन्वेंशन सेंटर से आगरा को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच, ग्वालियर रोड स्थित अटलपुरम में बनेगा आधुनिक अधिवेशन स्थल - April 21, 2025
- A Reality Check For Pickleball And Padel In India - April 21, 2025