आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनोटा के पास रविवार रात एक अनुबंधित रोडवेज बस ने सामने से आ रही एक कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस बाह से आगरा यात्रियों को लेकर आ रही थी। जैसे ही वह अरनोटा के पास पहुंची, सामने से आ रही एक कार और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक युवती के सिर से खून बह रहा था और वह अचेत पड़ी थी।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतका लक्ष्मी (21 वर्ष) गांव भोर बटेश्वर की रहने वाली थी। वह अपने चचेरे भाई विक्रम (28 वर्ष) और चचेरी बहन सपना के साथ बाइक पर सवार थी। लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि विक्रम और सपना को गंभीर चोटें आई हैं।
बस की टक्कर से कार में सवार संदीप कृष्णा और सैंडी निवासी भोपतपुरा बाह घायल हो गये। ये तीनों कार द्वारा दिल्ली से पछायागांव, पिढ़ौरा में एक शादी समारोह में जा रहे थे। पांचों घायलों की हालत नाजुक बताई गई है।
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025