Agra News: बस ने कार और बाइक को मारी टक्कर, युवती की मौत, पांच गंभीर घायल

स्थानीय समाचार





आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनोटा के पास रविवार रात एक अनुबंधित रोडवेज बस ने सामने से आ रही एक कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस बाह से आगरा यात्रियों को लेकर आ रही थी। जैसे ही वह अरनोटा के पास पहुंची, सामने से आ रही एक कार और बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई। दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक युवती के सिर से खून बह रहा था और वह अचेत पड़ी थी।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतका लक्ष्मी (21 वर्ष) गांव भोर बटेश्वर की रहने वाली थी। वह अपने चचेरे भाई विक्रम (28 वर्ष) और चचेरी बहन सपना के साथ बाइक पर सवार थी। लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि विक्रम और सपना को गंभीर चोटें आई हैं।

बस की टक्कर से कार में सवार संदीप कृष्णा और सैंडी निवासी भोपतपुरा बाह घायल हो गये। ये तीनों कार द्वारा दिल्ली से पछायागांव, पिढ़ौरा में एक शादी समारोह में जा रहे थे। पांचों घायलों की हालत नाजुक बताई गई है।

पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।




Dr. Bhanu Pratap Singh