आगरा। आगरा कॉलेज के स्टाफ क्लब ने विश्वविद्यालय की ग्रीष्मावकाश अवधि के दौरान बीएससी (कृषि) परीक्षा आयोजित किए जाने पर विरोध जताया है। इस संबंध में क्लब की ओर से प्राचार्य प्रो. सीके गौतम को एक आधिकारिक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जून माह में परीक्षा न कराने का अनुरोध किया गया है।
स्टाफ क्लब के सचिव प्रो. (डॉ.) विजय कुमार सिंह द्वारा जारी ज्ञापन में कहा गया कि गर्मी की छुट्टियों के चलते अधिकांश शिक्षक शहर से बाहर हैं, जिससे परीक्षा संचालन में शैक्षणिक सहयोग देना संभव नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि परीक्षा कराना अपरिहार्य हो, तो उसका आयोजन अगस्त माह में किया जाए, ताकि शिक्षकगण पूर्ण रूप से उपलब्ध रहें।
ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी गई कि अगर जून में परीक्षा कराई जाती है, तो शिक्षकगण पूर्ण असहयोग का मार्ग अपनाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रो. विजय कुमार सिंह के अलावा डॉ. आनंद प्रताप सिंह, डॉ. दिग्विजय पाल सिंह, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. गौरव कौशिक, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. धर्मवीर सिंह यादव, डॉ. दिनेश कुमार मौर्य, प्रो. उमाकांत चौबे, डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह और डॉ. सोवीर सिंह खिरवार आदि शामिल रहे।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025