Agra News: भार्गव समाज ने वनवासी सेवा प्रकल्प में किया सेवा कार्य, जरूरतमंदों की सहायता का लिया संकल्प

PRESS RELEASE

आगरा। आगरा भार्गव महिला सभा, भार्गव सभा एवं युवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमती राज फरसैया वनवासी सेवा प्रकल्प संस्थान, दिल्ली गेट पर सेवा कार्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता कर समाज में सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं बृजेश भार्गव ने सभी आगंतुकों एवं सजातीय बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के सेवा आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सेवा कार्यों को केवल एक दिन तक सीमित न रखते हुए निरंतर आगे बढ़ाया जाए, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंच सके।

पूर्व प्रधान श्रीमती प्रतिमा भार्गव ने संस्थान की स्थापना एवं उसके द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि वनवासी सेवा प्रकल्प संस्थान वर्षों से समाज के कमजोर वर्गों और जरूरतमंदों की सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान से जुड़कर सेवा करना वास्तव में मानवता का सर्वोच्च धर्म है।

इस अवसर पर सुनीत, दयासरन भार्गव, राजेश, अल्पा, आलोक, अनिल होटल, कपिल, अंशु, अनिल रेलवे, कंचन, समता, आशा, मेघा, अंजू, अनामिका, विशाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी ने सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए आयोजन को सफल बनाया।

कार्यक्रम का संचालन सचिव संगीता ने किया। अंत में सभी उपस्थितजनों ने भविष्य में भी इसी प्रकार समाजसेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh