Agra News: कृमि संक्रमण से बचाव को बच्चों ने खाई अल्बेंडाजोल की दवा

स्थानीय समाचार

आगरा: जिले में सोमवार को ताजगंज स्थित नगर निगम इंटर कॉलेज और रोज पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया, जहां नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति और पार्षद सुधीर राठौर ने स्कूली बच्चों सूर्यांश, तेजस, यश, हेमंत और शादमान को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कृमि संक्रमण से बचाव के लिए अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान एक से 19 साल तक के लगभग 21 लाख बच्चों और किशोर-किशोरियों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से एक से पांच साल तक के बच्चों को दवा दी जाएगी। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में छह से 19 साल तक के बच्चों व किशोरों को शिक्षकों की मदद से दवा खिलाएंगे।

सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह दवा चबाकर खानी है। टीम दवा अपने सामने खिलाएगी। किसी भी बच्चे या परिजन को दवा बाद में खाने के लिए नहीं दी जाएगी। कृमि संक्रमण से बचाव के लिए 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन अवश्य कराए।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस पर जो बच्चे और किशोर-किशोरियों दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 14 अगस्त को मॉप अप राउंड में पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाकर आच्छादित किया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर नगर निगम इंटर कॉलेज और रोज पब्लिक स्कूल में 580 छात्रों ने दवा खाई l सोमवार को 637 स्कूलों और 3004 आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजगंज की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना आरएस लाकड़ा ने बताया कि सभी स्कूलों के अध्यापकों से अपील है कि वह बच्चों व अभिभावकों को एल्बेंडाजोल गोली के बारे में बताएं, जिससे कि उनकी झिझक खत्म हो और बच्चे दवा खाएं। उन्होंने बताया कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना जरुरी है। उन्होंने बताया कि एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली और दो से 19 साल तक बच्चों व किशोरों को पूरी गोली खिलाई जाएगी। छोटे बच्चों को गोली पीसकर दी जानी है। जबकि बड़े बच्चे गोली चबाकर खा सकेंगे।

नगर निगम इंटर कॉलेज के 16 वर्षीय छात्र सूर्यांश बताते हैं कि हमारी दसवीं कक्षा की अध्यापिका द्वारा हमें कृमि संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई थी और इससे बचाव के बारे में भी बताया गया था सभी बच्चों को 11 अगस्त को स्कूल में उपस्थित रहकर पेट के कीड़े निकालने वाली दवा खाने के लिए जानकारी दी गई थी।

रोज पब्लिक स्कूल के 15 वर्षीय छात्र हेमंत ने बताया कि स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर उन्हें एल्बेंडाजोल की दवा खाने के बारे में जानकारी दी गई थी। उन्होंने दवा खाई और बताया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। इस मौके पर नगर निगम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्याम किशोर, रोज पब्लिक स्कूल ताजगंज के प्रधानाचार्य राजेश बघेल और अध्यापकों को सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद रही ।

– कृमि संक्रमण से बचाव के छह उपाय

– नाखून साफ और छोटे रखें
– खाना ढक कर रखें
– खाने से पहले और शौचालय का इस्तेमाल करने के बाद साबुन पानी से हाथ धोएं
– जब भी बाहर निकलें जूते पहनें
– पीने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें
– हमेशा शौचालय का इस्तेमाल करें, खुले में शौच न करें
– आसपास साफ सफाई रखें

Dr. Bhanu Pratap Singh