आगरा के एमजी रोड पर कार सवार युवकों ने जमकर स्टंटबाजी की। कार से स्टंटबाजी करते हुए एक दो तीन नहीं बल्कि आधा दर्जन युवक है। उन्होंने एमजी रोड पर दौड़ती हुई कार के चारों गेट के साथ सनरूफ खोला और फिर सभी स्टंटबाजी करने लगे। स्टंटबाजी का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस भी हरकत में आई। वीडियो में दिख रहे कार के नंबर से मालिक का पता लगाया और उस तक पहुँच गयी। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया।
पूरा मामला बीती रात बुधवार का है। एमजी रोड पर एक कार तेजी के साथ दौड़ रही थी। उस कार के सभी दरवाजे खुले हुए थे तो सनरूफ भी खुला हुआ था। सनरूफ पर बैठकर युवक डांस कर रहा था तो सभी खिड़कियों से लटके युवक भी डांस के साथ स्टंटबाजी कर रहे थे। स्टंटबाजी करते हुए युवक की संख्या एक दो नहीं बल्कि आधा दर्जन के लगभग थी। एमजी रोड पर कार से युवकों द्वारा स्टंटबाजी करता देख किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और वीडियो से गाड़ी का नंबर निकाल कर कार मालिक तक पहुँच गयी।
सरेराह यातायात के नियमों का उलंघन करने के मामले को ट्रेफिक पुलिस ने गंभीरता से लिया और संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया।
- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में ‘कुलपति के वकील’ का अद्भुत विदाई समारोह, प्रो. आशुरानी ने कहा, “जग्गी जैसा कोई नहीं” - December 1, 2025
- Agra News: सड़क निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी! स्थलीय निरीक्षण पर भड़कीं महापौर, अधिकारियों से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी - December 1, 2025
- Agra News: धोखाधड़ी कर चांदी हड़पने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सवा दो किलो चांदी बरामद - December 1, 2025