आगरा। 509 आर्मी बेस वर्कशॉप में कार्यरत एक कर्मचारी का शव रविवार सुबह एक नर्सरी में पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना ककुआ गांव स्थित ग्वालियर हाईवे के पास की है, जो थाना मलपुरा क्षेत्र में आती है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार ककुआ गांव निवासी खेमचंद कुशवाहा हिंदुस्तान नर्सरी एवं फार्म के संचालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि चमरौली निवासी 39 वर्षीय सत्येंद्र कुमार पुत्र नानक चंद उनके करीबी मित्र थे। सत्येंद्र और खेमचंद दोनों 509 आर्मी बेस वर्कशॉप में इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के पद पर कार्यरत थे। सत्येंद्र का नर्सरी पर आना-जाना नियमित था और वह कई बार रात में भी वहीं रुक जाया करते थे।
शनिवार शाम भी सत्येंद्र नर्सरी पहुंचे और वहीं ठहर गए, जबकि खेमचंद अपने घर चले गए। रविवार सुबह जब खेमचंद नर्सरी पहुंचे और ताला खोला, तो भीतर का दृश्य देख वह स्तब्ध रह गए। सत्येंद्र का शव नर्सरी के अंदर एक पेड़ से लटका मिला। उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मृत्यु का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026