Agra News: अर्हम शक्ति ध्यान योग शिविर सम्पन्न, साधना और सकारात्मक ऊर्जा से साधकों ने पाया मानसिक संतुलन

PRESS RELEASE

आगरा। भागदौड़ और तनाव से भरे आधुनिक जीवन में आत्मिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक संतुलन का संदेश देने वाला अर्हम शक्ति कालीन ध्यान योग प्रशिक्षण शिविर 30 दिसंबर को श्रद्धा, साधना और अनुशासनपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मारुति स्टेट स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर (कलाकुंज) में मुनिश्री प्रणम्य सागर महाराज के आशीर्वाद से कलाकुंज मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित यह छह दिवसीय शिविर 25 दिसंबर से निरंतर संचालित रहा।

शिविर में आगरा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। आयोजन का उद्देश्य समाज को सरल, सहज और प्रभावी ध्यान योग से जोड़ते हुए मानसिक, आत्मिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना रहा।

प्रशिक्षण सत्रों में सत्येंद्र जैन एवं रचना जैन ने ध्यान योग की महत्ता को सहज भाषा में समझाते हुए बताया कि नियमित अभ्यास से तनावमुक्त जीवन, सकारात्मक सोच, आत्मिक शांति और आत्मबल की प्राप्ति संभव है। प्रतिभागियों को ध्यान योग, माइंड-सेट प्रोग्रामिंग, जीवनशैली सुधार, सकारात्मक चिकित्सा, दृष्टि दोष निवारण तथा संकल्प शक्ति विकास जैसे विषयों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया गया।

प्रतिदिन सायं 7:00 बजे से 9:00 बजे तक चले सत्रों में साधकों ने गहन शांति, एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया। समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में ध्यान योग केवल साधना नहीं, बल्कि स्वस्थ और संतुलित जीवन की अनिवार्य आवश्यकता बन चुका है।

श्रावक-श्राविकाओं ने शिविर को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला बताते हुए आयोजक मंडल के साथ-साथ प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा सत्येंद्र जैन एवं रचना जैन का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में राजीव जैन, अजय जैन, रविंद्र जैन, आदित्य जैन, दीपचंद जैन, शुभम जैन, मंजरी जैन, रश्मि जैन, स्वीटी जैन सहित कलाकुंज जैन समाज के अनेक गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Dr. Bhanu Pratap Singh