rainbow hospital agra

रेनबो हॉस्पिटल में अब दिमाग के साथ दिल की भी विश्वस्तरीय सुविधा, Rainbow cardiac care center शुरू

HEALTH PRESS RELEASE REGIONAL

 – अत्याधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से सुसज्जित कार्डियक केयर शुरू
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा- लोकसभा क्षेत्र में बड़ी सुविधा

आगरा। रेनबो हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रेनबो कार्डियक केयर सेंटर की शुरूआत की गई। यह क्षेत्र का एक ऐसा सुपरस्पेशियलिटी हार्ट केंयर सेंटर है, जहां एक ही छत के नीचे मरीजों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं। अब रेनबो हॉस्पिटल, सिकंदरा आगरा में दिमाग के साथ दिल की भी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।

हवन के साथ शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन हो जाने के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को संशोधित कर रेनबो कार्डियक केयर का प्रारंभ किया गया। सुबह 10 बजे हवन-पूजन के साथ ही मार्गदर्शक ग्लोबल रेनबो हेल्थकेयर के चेयरमैन डॉ. आरएम मल्होत्रा और वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ, एसएनएमसी के पूर्व प्राचार्य डॉ. वीके जैन ने सेंटर को मरीजों के लिए संचालित कर दिया। हवन-पूजन में रेनबो हॉस्पिटल कीं प्रमुख डॉ. जयदीप मल्होत्रा, मेडिकल डायरेक्टर एवं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा, निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, रेनबो कार्डियक केयर के निदेशक डॉ. विनीश जैन, डॉ. चिकिर्षा जैन, डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, डॉ. केशव मल्होत्रा भी शामिल रहे।

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने किया दौरा

शाम के समय केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भी आगरा वासियों को हृदय रोगों के इलाज की बड़ी सुविधा विकसित करने के लिए रेनबो हॉस्पिटल प्रबंधन को शुभकामनाएं देने पहुंचे। उन्होंने सेंटर की विशेष ओपीडी, कैथलैब, मशीनों आदि का अवलोकन करने के बाद अत्याधुनिक सुविधाओं और संसाधनों में समर्थ बताया। कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र में यह लोगों के लिए हृदय रोगों के इलाज की एक बड़ी सुविधा साबित होगा।

डॉ. विनीश जैन ने क्या बताया
रेनबो कार्डियक केयर के निदेशक एवं वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विनीश जैन ने बताया कि सेंटर में क्षेत्र की अब तक की सबसे अत्याधुनिक कैथ लैब के साथ ही यह क्षेत्र का एकमात्र एक्सक्लूसिव ट्रांस रेडियल एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी सेंटर है। इसमें हाई डेफिनेशन द्वारा आईवस मशीन से एडवांस स्टंटिंग, सीटी स्कैन मशीन द्वारा हृदय की एंजियोग्राफी, क्षेत्र की सबसे एडवांस 128 स्लाइस वाली सीटी स्कैन मशीन, न्यूरो इंटरवेंशन की सुविधा इस सेंटर की विशेषताएं हैं। इसके अलावा बैलून बाल्बो प्लास्टी, पेसमेकर, आईसीडी, सीआरडी, नॉन इनवेसिव कार्डियक प्रयोगशाला, टू डी ईको, स्ट्रेस ईको, टीईई, हॉल्टर एवं टीएमटी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

बाएं से नोनिता खुराना, राजेश खुराना, प्रो. एसपी सिंह बघेल, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. आरसी मिश्रा।

क्या कहा प्रमुख चिकित्सकों ने
रेनबो हॉस्पिटल की प्रमुख डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि हमें खुशी है हम इस शहर को एक ऐसा सुपरस्पेशियलिटी सेंटर देने जा रहे हैं जो हृदय से जुड़ी आपातस्थितियों से निपटने के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा ने कहा कि सेंटर में अब दिल और दिमाग दोनों के इलाज की विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट हैं। एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकटर इंप्लांटेशन, ईको, स्टेªस ईको, टीएमटी जैसी सभी सेवाएं प्रदान करता है। विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 24 घंटे और सातों दिन आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वाले सेंटर से ह्दय रोग व दिल के दौरे से पीड़ित लोगों को काफी लाभ मिलेगा। रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि इस सेंटर का निर्माण आगरा और आस-पास के क्षेत्रों में मरीजों को ह्दय रोगों के इलाज की उच्चतम और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करना है।

ये भी हैं विशेषताएं

– इंट्रा वैस्क्युलर इमेजिंग
– आॅप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी गाइडेड पीसीआई
– परमानेंट पेसमेकर
– रोटाब्लेशन बेस्ड पीसीआई
– ट्रांस रेडियल एंजियोप्लास्टी

24 घंटे, सातों दिन आपात सेवाएं

रेनबो हॉस्पिटल के महाप्रबंधक राकेश आहूजा ने बताया कि सेंटर में मरीजों के लिए सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं संचालित रहेंगी। इमरजेंसी एवं ड्यूटी डॉक्टर्स हर समय उपलब्ध रहेंगे।

इन्होंने किया अवलोकन

डॉ. एमसी गुप्ता, डॉ. हरीश चंद्रा, डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. राकेश भाटिया, डॉ. अमित चंद्रा, डॉ. एमएस अग्रवाल, डॉ. एससी साहू, डॉ. लाखन सिंह, डॉ. बीबी माहेश्वरी, डॉ. अनूप खरे, डॉ. सुनील बंसल, डॉ. संगीता बंसल, डॉ. एएस सचान, डॉ. अमित टंडन, डॉ. वैशाली टंडन, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. राजीव लोचन शर्मा आदि ने भी सेंटर का अवलोकन किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh