आगरा/शिकोहाबाद। आगरा मंडल के शिकोहाबाद की रहने वाली महज 9 वर्षीय वंशिका यादव ने अपने साहस और दृढ़ संकल्प से वह कर दिखाया है, जो अच्छे-अच्छे एथलीटों के लिए भी चुनौतीपूर्ण है। नन्हीं वंशिका ने स्केटिंग करते हुए शिकोहाबाद से अयोध्या तक लगभग 450 किलोमीटर की लंबी और कठिन यात्रा मात्र 6 दिनों में पूरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
प्रतिदिन 80 किलोमीटर का कठिन सफर
वंशिका ने इस यात्रा के दौरान प्रतिदिन औसतन 80 किलोमीटर स्केटिंग की। जनवरी की कड़ाके की ठंड, कोहरा और उबड़-खाबड़ रास्तों के बावजूद इस नन्हीं खिलाड़ी के कदम नहीं डगमगाए। थकान और शरीर में होने वाले दर्द के बाद भी वंशिका का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ और उसने स्केटिंग जारी रखी। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं के साथ उसका स्वागत किया और “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” और जय श्री राम के नारे लगाकर उसका हौसला बढ़ाया।
रामलला के दर्शन के साथ संकल्प हुआ पूरा
अपनी 6 दिनों की कड़ी तपस्या के बाद जैसे ही वंशिका ने अयोध्या की पावन धरती पर कदम रखा, वहां मौजूद लोग दंग रह गए। वंशिका ने रामलला के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए और अपनी यात्रा का सफलतापूर्वक समापन किया। वंशिका के अनुसार, यह यात्रा उनकी अटूट श्रद्धा और खेल के प्रति उनके जुनून का संगम थी।
पूरे प्रदेश के लिए बनीं प्रेरणा
वंशिका की इस अद्भुत उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों ने उसे ‘वंडर गर्ल’ की उपाधि दी है। लोगों का कहना है कि वंशिका ने यह साबित कर दिया है कि यदि इरादे मजबूत हों, तो उम्र कभी बाधा नहीं बनती। वंशिका की यह सफलता न केवल आगरा मंडल ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026