आगरा। अग्र मिलन समिति कर्मयोगी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और समाजसेवी कामता प्रसाद अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि महज चार घंटे चले इस शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की। कुल 103 यूनिट रक्तदान हुआ।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं हो सकता। अग्रसेन जयंती पर समाज ने जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह अनुकरणीय है।
लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि रक्तदान करना जीवन बचाने का सबसे सरल और पवित्र माध्यम है। अग्र समाज ने हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर महासचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमेंद्र गर्ग, हरीश गोयल, पवन अग्रवाल और दिनेश चंद मंगल, सचिव सुमित गर्ग, संचित गोयल, सचिन अग्रवाल और उमेश सिंघल, अंकेक्षक सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, पार्षद कंचन बंसल, अशोक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, संयोजक अरुण अग्रवाल, संजय गुप्ता, हर्ष कुमार, शिल्पी गर्ग, इंदु विज, मोनू सिंघल, सतीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025