आगरा। बाह क्षेत्र के सदर बाजार में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ड्राई क्लीन दुकान में अचानक आग भड़क उठी। दुकान से घना धुआँ निकलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम तेजी से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए तुरंत आपरेशन शुरू किया। वहीं पुलिस ने भीड़ को हटाकर राहत और बचाव कार्य में मदद की। दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से कुछ ही समय में आग नियंत्रण में आ गई और पास की अन्य दुकानों तक लपटें फैलने से रोक ली गईं। इससे बाजार में बड़ा हादसा टल गया।
आग की वजह से दुकान का सामान जलकर नष्ट हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या मशीनरी की खराबी इसकी वजह हो सकती है। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं।
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने राहत की सांस ली। उनका कहना था कि अगर आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो घनी आबादी वाले इस बाजार में नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था।
- Agra News: एमजी रोड पर 100 साल पुराने नाले का होगा कायाकल्प, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दिए ‘स्थाई समाधान’ के निर्देश - January 25, 2026
- मतदाता जागरूकता में आगरा का मान: लखनऊ में सम्मानित हुए सुपरवाइजर जयेंद्र दीक्षित, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने थपथपाई पीठ - January 25, 2026
- Agra News: जवाहर पुल पर बोरे में मिली युवती के शव की हुई शिनाख्त, ‘लव ट्रायंगल’ में कत्ल की आशंका, एक संदिग्ध हिरासत में - January 25, 2026