आगरा। शाहगंज वेस्ट थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर में चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात देवेश कुमार पचौरी के मकान से कीमती जेवरात और नकदी चोरी कर ली गई। वारदात के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोर आराम से फरार हो गए।
ड्यूटी और मायके जाने का उठाया फायदा
जानकारी के अनुसार देवेश कुमार पचौरी पुत्र राधेश्याम पचौरी रेलवे में कार्यरत हैं। घटना के समय वे ड्यूटी के सिलसिले में आगरा कैंट गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी ममता पचौरी अपने मायके मानस नगर (शाहगंज) गई हुई थीं। अर्जुन नगर स्थित मकान के ऊपरी हिस्से में देवेश पचौरी किराए पर रहते हैं, जबकि नीचे मकान मालिक का परिवार रहता है।
नीचे के हिस्से में भी सेंध लगाने की कोशिश
चोरों ने पहले नीचे रहने वाले मकान मालिक के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वहां लगा इंटरलॉक नहीं टूट सका। असफल होने पर चोर ऊपर के हिस्से में घुसे और पूरे घर को खंगाल डाला।
जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ
पीड़िता ममता पचौरी के अनुसार, चोर एक सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, छह कानों के कुंडल, एक सोने की चेन, दो पेंडल, छह जोड़ी चांदी की पायल और करीब 50 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। चोरी गए आभूषणों की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी खंगाले
घटना की सूचना मिलते ही शाहगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026