Agra News: 12 करोड़ के कायाकल्प की खुली पोल, ईदगाह रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम की छत गिरी, दो महिला यात्री घायल

स्थानीय समाचार

आगरा। अमृत भारत मिशन के तहत हाल ही में 12 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प किए गए ईदगाह रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित वेटिंग रूम की छत का प्लास्टर अचानक गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर दो महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हादसा सोमवार शाम करीब सात बजे का बताया जा रहा है। राजस्थान के हिंडौन सिटी की रजक कॉलोनी निवासी माजिदा और सूरज कॉलोनी निवासी शाहिदा ईदगाह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर स्थित वेटिंग रूम में बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान अचानक छत से प्लास्टर टूटकर दोनों महिलाओं के सिर पर आ गिरा, जिससे वे जमीन पर गिर पड़ीं और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के लिए रेफर कर दिया गया।

गौरतलब है कि ईदगाह रेलवे स्टेशन का हाल ही में अमृत भारत मिशन के तहत 12 करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार किया गया था। करीब छह महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से स्टेशन का लोकार्पण किया था। स्टेशन का चयन दो वर्ष पूर्व इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत किया गया था।

इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद यदि वेटिंग रूम जैसी बुनियादी सुविधा की हालत जर्जर बनी रही, तो यात्रियों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। मामले में रेलवे अधिकारियों की ओर से जांच की बात कही जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh