आगरा में बच्ची को न्याय दिलाने की जगह पीड़ित को ही छेड़छाड़ में बंद करने की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल
आगरा, उत्तर प्रदेश: ताजमहल के शहर आगरा में एक बार फिर पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं। यहां एक पिता अपनी 5 वर्षीय घायल बच्ची को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन उसे न्याय मिलने की बजाय पुलिस की ओर से राजीनामा के लिए दबाव और धमकी मिल रही है। एक ओर जहां पीड़ित अपनी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस आरोपियों का साथ देती हुई नजर आ रही है।
मामला ताजनगरी आगरा के थाना कोतवाली क्षेत्र के फुलटटी चौकी का है। पीड़ित ने लगभग 10 दिन पहले आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी। उसकी बच्ची को पड़ोसी के कुत्ते ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल बच्ची को लेकर पिता इधर-उधर भटक रहा था और न्याय की गुहार लगा रहा था। लेकिन, पुलिस की ओर से 05 वर्षीय बच्ची के लिए कार्रवाई नहीं की गई।
इसके बजाय, चौकी प्रभारी पीड़ित को लगातार राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहीं है। वायरल हुई ऑडियो में चौकी प्रभारी पीड़ित को धमकाते हुए सुना जा सकता है कि अगर उसने शिकायत वापस नहीं ली तो उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा लिखवा दिया जाएगा।
पीड़ित लगातार थाना और चौकियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। इस पूरे मामले से क्षेत्रीय लोगों व परिवारीजनों में सनसनी फैला दी है और पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।
-up18news
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025