डॉ. भानु प्रताप सिंह
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव में भाजपा ने विजय शिवहरे को प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी और पार्टी के बड़े नेताओं ने एत्मादपुर विकास खंड के मतदाताओं के साथ बैठक की। उनसे वोट मांगे। कहा कि जीत का रिकॉर्ड बनाना है। कहा गया कि मुस्लिम मतदाता भी विजय शिवहरे को वोट करेंगे।
आगरा के सांसद और केन्द्रीय विधि एवं न्याय राजमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि थोड़ी मेहनत करें तो प्रधान और पार्षद भी सांसद व विधायक बन सकते हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर भगवान शंकर रावत, रमेशकांत लवानिया, योगेन्द्र उपाध्याय, डॉ. रामबाबू हरित, किशन गोपाल आदि के नाम लिए। ये सांसद, विधायक और मंत्री रहे। योगेन्द्र उपाध्याय इस समय प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं। उन्होंने मतदाताओं को वोट देने का सही ढंग बताया।

एत्मादपुर से भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि आप लोग समझ ही गए होंगे कि हम लोग आपसे विनीत करते हैं, वैसे भी कोई मुकाबले में नहीं है। सेवा हमें करनी है आपकी। सौ के सौ विजय शिवहरे को वोट डालिए। हम लोग आपकी सेवा के लिए तत्पर हैं। एत्मादपुर विधानसभा की इज्जत है। अगर आप सौ में सौ वोट डालेंगे तो आपके सौ में सौ काम होंगे। विजय़ शिवहरे का हाथ पकड़कर काम कराएंगे। अंदर की बात यह है कि सेवा हमें ही करनी है। उन्होँने मुकेश प्रधाव का नाम लेकर वोट देने की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे ने कहा- हम यहां विजय शिवहरे को विजयी बनाने के लिए बैठे हैं। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। सबका साथ सबका विकास विश्वास और सबका प्रयाय है। आप मुझे जिता दें तो एत्मादपुर में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी। एक इंजन डॉ. धर्मपाल सिंह हैं। एक इंजन विजय शिवहरे बनेगा। आपके मान सम्मान की रक्षा करना मेरा नैतिक कर्तव्य है। यह माननीयों का चुनाव है।

भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने सभी का आभार प्रकट किया। अपील की कि विजय शिवहरे को विजयी बनाना है।
जिला पंचायत सदस्य बबीता चौहान, संजय चौहान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री बबलू लोधी महेश, डॉ. यादवेन्द्र शर्मा, ब्लॉक प्रमुख राकेश बघेल, एत्मादपुर नगर पंचायत के चेयरमैन, मानवेन्द्र चौहान, युवा नेता नवीन गौतम, विजय बघेल, जेडी शर्मा, सविता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। संचालन मनोज राघव ने किया।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025