dr bhanu pratap singh journalist agra

आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी MLC चुनावः भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे के कहा- मतदाता विजयी बनाने के लिए उतावले, देखें वीडियो

Election POLITICS REGIONAL

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उ0प्र0 विधान परिषद (MLC) के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय शिवहरे का कहना है कि उन्हें जिताने का मतलब है प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार बनाना। उन्होंने यह भी कहा कि विजय शिवहरे को विजयी क्यों बनाएं?  एत्मादपुर विकास खंड के मतदाताओं के साथ संवाद से पूर्व मधुश्री होटल, नुनिहाई आगरा में लाइव स्टोरी टाइम के संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह ने उनसे संक्षिप्त बातचीत की। प्रस्तुत हैं मुख्य अंशः

 

डॉ. भानु प्रताप सिंहः विजय जी, आपको पार्टी ने टिकट क्यों दिया?

विजय शिवहरेः राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद कि एक कार्यकर्ता को टिकट दिया है। कार्यकर्ता को टिकट मिला है तो सभी कार्यकर्ता और नेता चुनाव जिताने में लगे हुए हैं। बीडीसी, ग्राम प्रधान उतावले हैं कि हम ऐसा एमएलसी चुनने जा रहे हैं जो उनके बीच रहकर काम करेगा।

 

डॉ. भानु प्रताप सिंहः चुनाव जीतने के बाद आप क्या करने जा रहे हैं?

विजय शिवहरेः मेरा सबसे बड़ा मंत्र है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के अनुसार जाति-पांत-पंथ को छोड़कर विकास की बात करेंगे। खेत-खिलहान गांव में जाकर योगीजी और मोदी जी की येजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। भेदभाव की राजनीति नहीं करेंगे।

 

डॉ. भानु प्रताप सिंहः एमएलसी चुनाव प्रायः सत्ता का माना जाता है, आप क्या कहते हैं?

विजय शिवहरेः आपने देखा होगा कि भारतीय जनता पार्टी का मूल कार्यकर्ता हूँ। चुनाव को चुनाव की तरह लड़ रहा हूँ। सत्ता की चमक देखने को नहीं मिल रही होगी। मैं प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हूँ। उनके मान सम्मान और स्वाभिमान के संकल्प के साथ चल रहा हूँ।

 

डॉ. भानु प्रताप सिंहः फतेहपुर सीकरी की बैठक में कुछ प्रधानों ने बताया कि विपक्षी प्रत्याशी ने थैली का मुँह खोल दिया है। आपके संज्ञान में आया है क्या?

विजय शिवहरेः पैसे की राजनीति करना गलत है। समाजवादी पार्टी की सरकार में सपाइयों ने अरबों-खरबों रुपये कमाए हैं। वे रुपये बांट सकते हैं लेकिन मैं रुपये वाला व्यक्ति नहीं हूँ। भाजपा का नेतृत्व और कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़वा रहे हैं। सब विजय शिवहरे को वोट करने के लिए उतावले हैं। इसमें पैसा आड़े नहीं आने वाला है।

 

डॉ. भानु प्रताप सिंहः पार्टी का दबाव है वोटर पर?

विजय शिवहरेः स्वतंत्र हैं। इसीलिए मैं डोर टु डोर कैम्पेन कर रहा हूँ। वोट की अपील कर रहा हूँ। इससे पहले एमएलसी प्रत्याशी ने कभी वोट नहीं मांगा।

 

डॉ. भानु प्रताप सिंहः चुनाव जीतने के बाद एमएलसी गायब हो जाते हैं?

विजय शिवहरेः विजय शिवहर ने अलग संकल्प लिया है। आगरा और फिरोजाबाद में 24 ब्लॉक हैं। मैं प्रयास करूंगा कि महाने में एक दिन एक ब्लॉक पर बैठकर समस्याएं सुलझाऊँ।

 

डॉ. भानु प्रताप सिंहः ग्राम प्रधान आदि पर अपना फंड होता है, आपसे भी फंड की अपेक्षा करेंगे?

विजय शिवहरेः हम सब मिलकर योगी और मोदी का जो संकल्प है कि ‘सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’ उसे पूरा करना है। विकास, सुरक्षा, सुशासन देना है।

 

डॉ. भानु प्रताप सिंहः क्या यह गौरव की बात नहीं है कि सांसद और विधायक आपके लिए वोट करेंगे?

विजय शिवहरेः मैं अपने आपको गौरवान्वित मानता हूँ कि मुझे आगरा-फिरोजाबाद के 14 विधायक, चार सांसद, एक एलएलसी दो महापौर, दो जिला पंचायत अध्यक्ष, 24 ब्लॉक प्रमुख मुझे वोट करेंगे। उनके वोट से जीतकर आऊँगा।

 

डॉ. भानु प्रताप सिंहः वोटर को क्या संदेश देना चाहते हैं?

विजय शिवहरेः मैं आपके माध्यम से यह संदेश देना चाहता हूँ कि विजय शिवहरे आपका प्रत्याशी है। उसकी कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है। जो मैं कहूँगा, वह करके दिखाऊँगा। विकास मेरा सबसे बड़ा मुद्दा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh