आगरा कॉलेज, आगरा ने बुधवार को बीएएलएलबी सत्र 2024-25 के लिए कट ऒफ की चौथी सूची जारी कर दी है। पात्र छात्रोंं से निर्धारित तिथि पर प्रवेश संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है।
आगरा। आगरा कॉलेज ने बुधवार को विधि स्नातक (बीएएलएलबी) सत्र 2024-2025 हेतु प्रवेश की चौथी वरीयता सूची जारी कर दी। सूची जारी करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर सीके गौतम ने जानकारी दी कि इस सूची के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के लिए निम्नलिखित प्रवेशांक (कट-ऑफ) निर्धारित किए गए हैं-
– सामान्य वर्ग: 94.00
– ओबीसी (अति पिछड़ा वर्ग): 92.13
– अनुसूचित जाति: 90.09
बीएएलएलबी विधि प्रवेश संयोजक प्रो. एमएम खान ने बताया कि बीएएलएलबी कार्यक्रम में पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश 11 अप्रैल 2025 बृहस्पतिवार को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक विधि संकाय, आगरा कॉलेज, आगरा में सम्पन्न होगा। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित मूल दस्तावेजों के साथ समय से उपस्थित होना अनिवार्य है, अन्यथा उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
मीडिया प्रभारी डॉ. गौरव कौशिक ने अवगत कराया कि सभी अभ्यर्थी समय का पालन करते हुए आवश्यक मूल दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करें। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत किसी भी प्रकार का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
- मेरठ में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, 10 बार साँप काटने की साजिश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज - April 17, 2025
- Agra News: भाजपा ने आयोजित की बाबा साहब सम्मान गोष्ठी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया संबोधित - April 17, 2025
- Agra News: जामा मस्जिद मामले में पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, तो व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान - April 17, 2025