अकोला मिनी स्टेडियम पर मौजूद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी

अग्निपथ योजना: पुलिस ने अकोला मिनी स्टेडियम को बनाया छावनी, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने जमाया डेरा

Crime Education/job NATIONAL REGIONAL

शुक्रवार शाम को एक पोस्टर चस्पा कर भीषण विरोध प्रदर्शन करने का किया था ऐलान

Agra (Uttar Pradesh, India). अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर आगरा जगनेर रोड़ पर कस्बा अकोला में स्थित मिनी स्टेडियम को शानिवार सुबह से ही पुलिस ने छावनी में बदल दिया है। मौके पर एसडीएम सदर व एस पी ग्रामीण पश्विम कई थानों की फोर्स के साथ मौजूद हैं। सुबह से ही अधिकारी स्टेडियम पर डटे हुए हैं। फिलहाल अकोला में स्थिति सामान्य बनी हुई है।

पोस्टर चस्पा कर विरोध प्रदर्शन का किया ऐलान
थाना कागारौल के कस्बा अकोला में शुक्रवार शाम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पोस्टर चस्पा कर मिनी स्टेडियम में शानिवार को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। पोस्टर चस्पा होंने की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। शानिवार सुबह से ही मिनी स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया। मौके पर एडीएम प्रशासन अजय कुमार, एसडीएम सदर निधि डोडवाल, एस पी ग्रामीण पश्चिम सत्यजीत गुप्ता, सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही, तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी कई थानों की फोर्स के साथ स्टेडियम पर पहुंच गए।

अकोला में स्थिति सामान्य
सुब​ह से ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने अकोला के मिनी स्टेडियम में डेरा जमा दिया है। अधिकारियों द्वारा हरेक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस किसी भी व्य​क्ति को स्टेडियम के पास खड़ा नहीं होंने दे रही है। पुलिस की सतर्कता के चलते कस्बा अकोला में स्थिति सामान्य बनी हुई है।