प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने से शेयर बाजार का जोश हाई है। शपथ ग्रहण समारोह के अगले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ है और सेंसेक्स सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए पहली बार 77000 के पार पहुंच गया है।
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323.64 अंकों की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर के पार निकल गया। ये 77,017 के लेवल पर खुला। NSE का निफ़्टी भी बाजार खुलने के साथ ही 105 अंकों की उछाल के साथ 23400 पर ओपन हुआ। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
मोदी सरकार बनने के बाद निवेशकों को बहुत अच्छी उम्मीदें हैं। विदेशी निवेशकों को भी अच्छी उम्मीदें नजर आ रही हैं जिसके चलते बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। इन सबके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों ने बाजार खुलते ही 3.03 लाख करोड़ रुपये की कमा डाले हैं।
Compiled by up18News
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025