प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने से शेयर बाजार का जोश हाई है। शपथ ग्रहण समारोह के अगले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ है और सेंसेक्स सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए पहली बार 77000 के पार पहुंच गया है।
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323.64 अंकों की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर के पार निकल गया। ये 77,017 के लेवल पर खुला। NSE का निफ़्टी भी बाजार खुलने के साथ ही 105 अंकों की उछाल के साथ 23400 पर ओपन हुआ। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए थे।
मोदी सरकार बनने के बाद निवेशकों को बहुत अच्छी उम्मीदें हैं। विदेशी निवेशकों को भी अच्छी उम्मीदें नजर आ रही हैं जिसके चलते बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। इन सबके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों ने बाजार खुलते ही 3.03 लाख करोड़ रुपये की कमा डाले हैं।
Compiled by up18News
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025
- Numax: Team Sunil Goel Celebrates India’s Champions Trophy Win with Associates from Gwalior and Muzaffarnagar - March 10, 2025