भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज भूटान पहुँचे हैं. जयशंकर, भारत के पड़ोसी देशों की यात्रा पर हैं और इस क्रम में उनका पहला स्टॉप ढाका था. वह गुरुवार को बांग्लादेश पहुँचे थे. जहाँ उन्होंने देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. मोमिन से मुलाक़ात की थी. एस जयशंकर के साथ भारत के शीर्ष राजनयिकों का एक दल भी है, जिसमें विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल हैं. भारत और बांग्लादेश दोनों ही यूक्रेन संकट के कारण तेल और ईंधन के दामों में आए उछाल से जूझ रहे हैं.
दोनों पड़ोसी देशों के संदर्भ में एक और बात जो ग़ौर की गई है वह कि यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मंचों पर दोनों देशों का रुख़ कमोबेश एक सा ही रहा है.
अपने समकक्ष डॉ. मोमिन के साथ एक चरण की बातचीत के बाद डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. मोमिन के साथ एक साकारात्मक बातचीत हुई. दोनों ही देशों की ओर से इस बात पर सहमति जताई गई कि देशों के बीच रिश्ते तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. हमारे साझा हित इसे और आगे बढ़ाएंगे.”
अपनी यात्रा के अगले पड़ाव के रूप में आज वह भूटान पहुँचे हैं. भूटान के विदेश मंत्री तंडी दोर्जी ने उनका स्वागत किया.
-एजेंसियां
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025