पुलिस के खिलाफ प्रयागराज के अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे, की जाम लगाकर नारेबाजी

REGIONAL

उत्पीड़न के खिलाफ प्रयागराज के अधिवक्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। कमिश्नरी पुलिस के खिलाफ कचहरी के अधिवक्ता सड़क पर उतर गए और चक्काजाम कर दिया। तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और अधिवक्ताओं को मनाने में जुट गए। वकीलों का आरोप है कि जिले भर में पुलिस अधिवक्ताओं को अपमानित कर रही है। कमिश्नर सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

मामले को लेकर वकील सोमवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। चेतावनी दी गई थी कि अगर पुलिस कमिश्नर ने वकीलों से मिलकर उनकी समस्या नहीं सुनी तो वह मंगलवार को आंदोलन करेंगे। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र उर्फ रज्जू ने बताया कि जिले भर से बार को सूचना मिल रही है कि मुवक्किलों के मुकदमों की पैरवी को लेकर कमिश्नरेट पुलिस लगातार वकीलों के खिलाफ झूठे मुकदमें लगा रही है।

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने शाम को वार्ता का समय दिया था, लेकिन देर शाम तक मुलाकत का बुलावा नही आया। मंगलवार सुबह तक पुलिस कमिश्नर की ओर से सुबह तक वार्ता के संबध में कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh