कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि ऐसा लगता है कांग्रेस 2024 नहीं 2029 की तैयारी कर रही है, एक तरफ़ देश 2024 की महाभारत के लिए सज रहा है और दूसरी तरफ़ पार्टी पॉलिटिकल देशाटन कर रही है. आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर तंज कसते हुए ये बयान दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस में कई महान नेता है. एक तरफ़ देश में 2024 के महाभारत का मंच सज रहा है और दूसरी तरफ़ पार्टी पॉलिटिकल टूरिज़्म कर रही है, देशाटन कर रही है.”
“हम 2024 के बाद सोचेंगे कि हम 2024 का चुनाव कैसे लड़ेंगे. मुझे ऐसा लगता है कि हम 2029 की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि अगर हम 2024 की तैयारी कर रहे होते तो जो रहा है वो नहीं होता.”
राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर रहे हैं जो 14 जनवरी से शुरू हुई और 20 मार्च तक जारी रहेगी. सोमवार को ये यात्रा बिहार पहुंचेगी. इसकी शुरुआत मणिपुर से की गई थी.
-एजेंसी
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026