Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा-जयपुर हाईवे पर थाना अछनेरा क्षेत्र के कस्बा किरावली में स्थित लक्ष्मी गार्डन के सामने शुक्रवार रात को एक डम्फर ने दो बच्चों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई। चालक डम्फर को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं डम्फर को अपने कब्जे में ले लिया है।
ये है घटना
थाना अछनेरा के कस्बा किरावली की बसंत बिहार कॉलोनी निवासी आर्यन 15 वर्ष पुत्र सुग्रीव व अर्चित 9 वर्ष पुत्र धीरज शुक्रवार रात आठ बजे सर्विस रोड़ पर टहल रहे थे। तभी लक्ष्मी गार्डन के सामने तेज गति में आये डंफर ने उन्हें रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई। चालक डम्फर को छोड़कर भाग गया। दुर्घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस फोर्स आ गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थानाध्यक्ष अछनेरा विपिन कुमार ढाका ने बताया है कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंफर को कब्जे में ले लिया है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार कस्बा किरावली में स्थित केएम पब्लिक स्कूल में आर्यन कक्षा 10 व अर्चित कक्षा 2 का छात्र था।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025