national chamber agra

नेशनल चैम्बर का रंगारंग होली मिलन, 14 सदस्य सम्मानित, ललन कुमार ने कहा- उद्यमियों का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान सो समय पर भरें आईटीआर

BUSINESS

Agra, Uttar Pradesh, India. नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, यूपी, आगरा ने अग्रवन भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया।  सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कई सदस्य जमकर नाचे। 25 वर्ष पुराने सदस्यों को सम्मानित किया गया।

चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों, पूर्व अध्यक्ष, विभिन्न विभागों से पधारे अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधियों तथा शहर के नागरिकों का अभिनंदन किया। उन्हें प्रेम व  उल्लास के प्रतीक होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।  चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने  बताया कि कोविड -19 की द्वितीय लहर के चलते विषम परिस्थितियां रही।  फिर भी आगरा के उद्योग एवं व्यापार के हित में भरसक प्रयास किये गए। उनके कार्यकाल के दौरान उद्योग एवं व्यापार के हित में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।  इन कार्यों को वीडियो फिल्म के माध्यम से एलईडी पर दिखाया गया। उन्होंने अपेक्षा की कि आगामी टीम द्वारा जो कार्य पूर्ण होने की स्थिति में हैं, उन पर प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा।

सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर ललन कुमार ने उद्यमियों व व्यापारियों को होली की शुभ कामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि उद्यमी व व्यापारी रोजगार सृजन करते हैं। राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आपसे अपील है कि समय से रिटर्न भरकर राष्ट्र को योगदान करें।

इस अवसर पर श्री टी एन अग्रवाल, सुनील विकल, रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, डॉक्टर एमसी गुप्ता, डॉ. डीसी गोयल, मदन गर्ग, अनिल शाह,  वीरेंद्र गुप्ता, डॉ. वीके गुप्ता, सुशील जैन, डॉ. भानु प्रताप सिंह (पत्रकार), अरविन्द शर्मा गुड्डू (पत्रकार), बृज भूषण (पत्रकार), आदर्श नंदन गुप्त (पत्रकार), अखिल दीक्षित (पत्रकार), आनंद शर्मा (पत्रकार), नेहा गुप्ता (पार्षद), प्रतिभा जिंदल (अग्रवाल महासभा), वन बंधु से राम रतन मित्तल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

national chamber
national chamber का होली मिलन समारोह

विभिन विभागों यथा एमएसएमई विकास संस्थान से अशोक कुमार गौतम, डॉ. मुकेश शर्मा, केनरा बैंक के प्रबंधक कपिल सिंह, श्रम अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, यूपी पॉलुशन कंट्रोल बोर्ड से वाई के दीक्षित, अमरेंद्र सिंह, वीके वीणा, जे एस चाहर आदि ने भी चैम्बर के सदस्यों को होली मिलन शुभकानाएं दी।

इस अवसर पर नेशनल चैम्बर से जुड़े 14 ऐसे सदस्यों को सम्मान किया गया जिनकी सदस्यता को 25 वर्ष से अधिक हो गए हैं। इनमें मुख्य रूप से मुकेश अग्रवाल मै. के आई इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, रवि सरीन मै. सरीन एंड सरीन, अंशुल कौशल मै. कौशल फाउंडर्स एंड इंजीनियर्स, रचित सर्राफ, मै. मयूर कलर लैब, ओपी अग्रवाल, मै. ओपी एसोसिएट्स एंड इंजीनियर्स, सुरेश शर्मा मै. होराइजन इंजीनियर्स, आरके अग्रवाल मै. पायोनियर प्रिंटर्स, अंकित दौनेरिया, मै.  इंडिया स्टील इंडस्ट्रीज, संजय गोयल -इंजीनियरिंग कॉम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, केएन खन्ना मै. रोमसंस इंटरनेशनल, कन्हैया मोतवानी मै. जय हरी ड्रग हाउस, पीके जैन मै. कॉटसंस  प्राइवेट लिमिटेड, विजय किशन अग्रवाल मै. कोकामल गोपाल दास, श्याम बाबू अग्रवाल,मै.  कुंजा मल एंड संस को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिन सारस्वत द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन होली मिलन आयोजन समिति के चेयरमैन अमर मित्तल द्वारा किया गया।

चैम्बर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील सिंघल, कोषाध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, आयोजन समिति के चेयरमैन अमर मित्तल, कोऑर्डिनेटर श्री किशन गोयल, आयोजन समिति के सदस्य शलभ शर्मा (नव निर्वाचित अध्यक्ष), पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंघल, सदस्य मुरारी लाल गोयल (पेंट्स), सचिन सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, एसपी फरसईया, शांति स्वरूप गोयल, राजकुमार अग्रवाल,  सीताराम अग्रवाल, प्रेम सागर अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, आयकर विशेषज्ञ अनिल वर्मा एडवोकेट, प्रमोद कुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, भुवेश अग्रवाल, अशोक कुमार गोयल, सदस्यों में मनोज कुमार गुप्ता (नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष)   दिनेश कुमार जैन, एम के मिश्रा, सचिन गर्ग,  मनोज बंसल, विनय मित्तल, डॉ. एसपी  सिंह, अनिल अग्रवाल (फ्रेंड्स), सतीश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, रुचिर बंसल, कुणाल गुप्ता, एसएन अग्रवाल, अजय गर्ग, शिशिर भगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh