रामपुर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह पनवड़िया स्थित रेडियंस पार्क होटल पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी से विधानसभा, नगर पालिका, जिला पंचायत और नगर पंचायतो से चुनाव लड़े सभी प्रत्याशियों की समीक्षा की एवं नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं सभासदों को फूल-मालाऐं पहनाकर सम्मानित किया। इसी क्रम में जिले की कार्यकारिणी घोषित की जिसमें नए और युवा चेहरों को जगह दी गई जिसमे मुराद अली खां, शैज़ी सैफी, एजाज़ हुसैन, फैसल हसन, अदील मियां को ज़िला उपाध्यक्ष एवं शैजी शाहवेज, अंकुश अग्रवाल, आयुष जौहरी और अर्श इक़बाल को ज़िला सचिव मनोनित किया। इस मौके पर रामपुर नगर पालिका से वार्ड 10 से सभासद मौ० आरिफ सहित वार्ड 20 से सभासद शाहवेज़ उर्फ भूरा डम-डम ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन।
प्रदेश सरकार की बिजली व्यवस्था पर जमकर बरसे सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश कि ख़राब बिजली व्यवस्था के खिलाफ ‘बत्ती गुल अभियान‘ का रामपुर से आग़ाज़ किया और कहा 26 जून से लेकर 1 जुलाई तक आम आदमी पार्टी हर जिले में ख़राब बिजली व्यवस्था के खिलाफ अभियान चलाएगी और 2 जुलाई को हाथों में लालटेन और मशाल जुलूस लेकर सड़कों पर उतरेगी। सांसद संजय सिंह ने 8382928009 नंबर जारी कर आवाम से अपील करते हुऐ कहा जिस इलाके में भी बिजली कटौती हो वहां के लोग वीडियो बनाकर उस वीडियो को व्हाट्सएप के जरिए इस नंबर पर भेजें और सोशल मीडिया पर बत्तीगुल अभियान लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री को टैग करके साझा करें और ज़िले से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को हर मुश्किल दौर में आवाम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने और आगामी चुनावों में पार्टी को मज़बूत करने के दिशा-निर्देश दिये।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने बिजली विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि रामपुर के अंदर टेंपर्ड मीटर के नाम पर अवैध वसूली किये जाने के मुद्दे को उठाते हुए कहा 21वीं सदी में लोगों को बिजली जैसी मूल-भूत सुविधा की पूर्ति सरकार नहीं कर पा रही है। एक तरफ बिजली की कटौती हो रही है तो दूसरी तरफ रामपुर में चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, सूरज डूबने के बाद गहरी रात में बिना सक्षम अधिकारी के बिजली विभाग के लोग उपभोक्ताओं के घरों में चोरों की तरह दाखिल हो रहे हैं और जबरन उपभोक्ताओं के मीटर उतारे जा रहे हैं। सभी के मीटरों को टेम्पर बताकर रिश्वत की डिमांड की जा रही है जो उपभोक्ता रिश्वत न दे उसको मनमाना नोटिस भेजा जा रहा है। ये सब देख कर ऐसा लगता है कि बिजली विभाग लूट का अड्डा बन गया है।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, रोहिलखंड प्रांत के अध्यक्ष मौ० हैदर ,अध्यक्ष नगर पालिका रामपुर सना मामून, अध्यक्ष पति मामून शाह खां, केमरी नगर पंचायत अध्यक्ष अंसार अहमद,पूर्व चेयरमैन पप्पू खां, स्वार विधानसभा प्रभारी आसिफ मियां, प्रत्याशी स्वार नगर पालिका से अध्यक्ष प्रत्याशी हाजी तौसीफ अंसारी, नगर पंचायत नरपत नगर से प्रत्याशी नदीम अहमद एडवोकेट, सभासद वार्ड 32 आरिफ सिकंदर, सभासद वार्ड 36 मौ० जफर, सभासद वार्ड 29 मौ० यासीन, सभासद वार्ड 38 सरफराज अली, नगर पंचायत केमरी से वार्ड 1 से सभासद अल्बा मोहदी, सभासद वार्ड 2 मौ० फैजान, सतेंदर मौर्य, आदित्य शर्मा महेन्द्र रघुवंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
- Jaslok Hospital and AnginaX AI Bring India’s First Preventive AI Heart Model to Maharashtra - July 21, 2025
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025