केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर मंगलवार को ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
इस मामले पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि दो साल से हमारे नेताओं को ऐसे ही परेशान किया जा रहा है.
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “बीते दो साल से इसी तरह से हमारी पार्टी के नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है. तथाकथित शराब घोटाले के नाम पर कभी किसी के घर छापा पड़ता है और कभी किसी और के घर छापा पड़ता है.”
“कभी किसी को समन आता है और कभी किसी को गिरफ़्तार किया जाता है, लेकिन इस दो साल में ईडी को कुछ नहीं मिला. किसी भी क्रिमिनल केस में तीन चीज़ें महत्वपूर्ण होती हैं- पहली, पैसे की रिकवरी जिसकी लॉन्ड्रिंग हुई है. जब ईडी पीएमएलए के तहत केस दर्ज करता है तो सबसे ज़रूरी है कि उसे पैसे की रिकवरी करनी पड़ेगी. दो सालों में सैकड़ों रेड के बाद भी ईडी एक रुपये की भी रिकवरी नहीं कर पायी. ”
“दूसरी बात होती है सबूत- ईडी को कोई सबूत नहीं मिला है. कोर्ट भी उनसे बार बार कह रहा है सबूत पेश करिए. तीसरी चीज़ होती है सबूत.”
दिल्ली में कम से कम 10 जगहों पर ईडी ने छापे मारे हैं. ये साफ़ नहीं है कि ईडी ने ये छापे पहले से जिस केस की जांच चल रही है उसके तहत मारे हैं या फिर ये छापे किसी नए केस में मारे जा रहे हैं.
-एजेंसी
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026