केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर मंगलवार को ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
इस मामले पर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि दो साल से हमारे नेताओं को ऐसे ही परेशान किया जा रहा है.
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “बीते दो साल से इसी तरह से हमारी पार्टी के नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है. तथाकथित शराब घोटाले के नाम पर कभी किसी के घर छापा पड़ता है और कभी किसी और के घर छापा पड़ता है.”
“कभी किसी को समन आता है और कभी किसी को गिरफ़्तार किया जाता है, लेकिन इस दो साल में ईडी को कुछ नहीं मिला. किसी भी क्रिमिनल केस में तीन चीज़ें महत्वपूर्ण होती हैं- पहली, पैसे की रिकवरी जिसकी लॉन्ड्रिंग हुई है. जब ईडी पीएमएलए के तहत केस दर्ज करता है तो सबसे ज़रूरी है कि उसे पैसे की रिकवरी करनी पड़ेगी. दो सालों में सैकड़ों रेड के बाद भी ईडी एक रुपये की भी रिकवरी नहीं कर पायी. ”
“दूसरी बात होती है सबूत- ईडी को कोई सबूत नहीं मिला है. कोर्ट भी उनसे बार बार कह रहा है सबूत पेश करिए. तीसरी चीज़ होती है सबूत.”
दिल्ली में कम से कम 10 जगहों पर ईडी ने छापे मारे हैं. ये साफ़ नहीं है कि ईडी ने ये छापे पहले से जिस केस की जांच चल रही है उसके तहत मारे हैं या फिर ये छापे किसी नए केस में मारे जा रहे हैं.
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025