आजकल युवाओं में रील बनाने का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है जिसका खामियाजा कभी कभी उन्हें अपनी जान गवां कर भी भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जहां इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई है।
वह खंबे से उल्टा लटककर एक्सरसाइज कर रहा था वहीं पास खड़ा दोस्त उसका वीडियो बना रहा था। तभी युवक अचानक सिर के बल धड़ाम से जमीन पर गिर गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ ने बताया कि युवक को रील बनाने का शौक था, उसी दौरान खंबा गिरने से नीचे दबकर उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मटौध थाना क्षेत्र के खैराडा गांव का रहने वाले शिवम को रील बनाने का शौक था। शुक्रवार की सुबह गांव के एक सरकारी स्कूल में जिम करने गया था।
शिवम यहां स्कूल की छत पर बने झंडे फहराने वाले पोल से हाथों में ईंट लिए हुए उल्टा लटककर व्यायाम कर रहा था। वहीं पास खड़े उसके दोस्तों के रील बनवा रहा था। इसी दौरान झटके में तेजी से झूलने से खंबा टूट गया। जिससे शिवम सिर के बल नीचे जमीन पर गिर गया। पोल के साथ ईंट आदि भी उसके ऊपर गिर गई। उसके नीचे दबने से शिवम की मौके पर ही मौत हो गई।
-एजेंसी
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026