उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शानदार तस्वीर सामने आयी है। यहां एक आईएएस पति ने अपनी IPS पत्नी का प्रमोशन होने पर बैच और रेंक लगाई। यह मामला कानपुर कमिश्नरी का है।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस शिवा सिंह सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रोन्नत हुई। इस मौके पर पुलिस आयुक्त एंव जेसीपी द्वारा कमिश्नर कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी आयोजित की गई।
IPS श्रीमती शिवा सिंह के सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस आयुक्त एवं JCP(L/O) द्वारा कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी की गयी।CP महोदय ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी।इस मौके पर उनके पति IAS श्री हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/DnZqDQZCri
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 6, 2024
इस दौरान आईपीएस शिवा सिंह के पति आईएएस ऑफसर हिमांशु गुप्ता ने पहुंच कर इस खुशी दोगुनी कर दी। आईपीएस शिवा सिंह के पति आईएएस ऑफसर हिमांशु गुप्ता ने उन्हें बैच पहनाया। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ने इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि-
IPS श्रीमती शिवा सिंह के सहायक पुलिस आयुक्त से अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर प्रोन्नत होने पर पुलिस आयुक्त एवं JCP(L/O) द्वारा कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी की गयी।CP महोदय ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दी।इस मौके पर उनके पति IAS श्री हिमांशु गुप्ता भी मौजूद रहे।
-up18 News
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025