SBI में स्पेशल कैडर ऑफिसर के कुल 48 पद रिक्‍त

Education/job


भारतीय स्टेट बैंक SBI ने स्पेशल कैडर ऑफिसर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। बैंक जॉब की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। एसबीआई भर्ती की जरूरी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वैकेंसी डिटेल्स, ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका आदि यहां दी जा रही है। एसबीआई सीएचओ जॉब नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक भी नीचे देख सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यहां स्पेशल कैडर ऑफिसर पदों पर कुल 48 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें नेटवर्क सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट असिस्टेंट मैनेजर की 15 वैकेंसी और रूटिंग एंड स्वीचिंग असिस्टेंट मैनेजर की 33 वैकेंसी हैं। योग्य आवेदकों की लिखित परीक्षा 20 मार्च 2022 को आयोजित की जा सकती है। एडमिट कार्ड परीक्षा से 15 दिन पहले यानी 05 मार्च तक एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में रेगुलर बैचलर डिग्री (फर्स्ट डिवीजन) होनी चाहिए। रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 अगस्त 2021 को 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
SBI SCO भर्ती चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
जानें कितना मिलेगा वेतन
आसिस्टेंट मैनेजर- बेसिक पे – 36000-1490/7-46340-1740/2-49910-1990/7-63840 रुपये (अधिकारी लागू नियमों के अनुसार डीए, एचआरए, सीसीए, पीएफ, अंशदायी पेंशन फंड, एलएफसी, चिकित्सा सुविधा आदि के लिए समय – समय पर पात्र होंगे।)
कैसे करें अप्लाई
एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in या सीधे एसबीआई करियर्स (SBI Career) के पेज पर जाकर आप संबंधित पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पेज पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट्स टैब पर क्लिक करें, सभी पदों का नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन लिंक मिल जाएगा।
-एजेंसियां